रेणु अग्रवाल, धार। मध्यप्रदेश के घार जिले से समाज का आईना दिखाने वाला मामला सामने आया है। यहां युवक को कुछ लोगों ने वो उस जुर्म की सजा दी, जो उसने की भी थी। चोरी के संदेह में कुछ लोगों ने युवक को पकड़कर उसका आधा सिर मुंडवा दिया। साथ ही आधी मूंछ भी काट दी। मामला धार जिले के धामनोद थाना अंतर्गत ग्राम खलघाट का है। पुलिस ने शिकायत के बाद 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना 10 अक्टूबर की है।
दरअसल धार जिले के धामनोद थाना अंतर्गत ग्राम खलघाट खलबुजुर्ग के युवक को चोरी के संदेह में युवक के आधे बाल काट कर उसकी आधी मूंछ भी कटवा दी। घटना 10 अक्टूबर की है, लेकिन युवक ने डर के कारण घटना शिकायत थाने में शिकायत नहीं की। भीम आर्मी (Bhim Army) और जयस के कार्यकर्ताओं ने मामले की जानकारी होने के बाद युवक को लेकर थाने मामला दर्ज कराने पहुंचे। इसके बाद मामले का खुलासा हुआ। धामनोद थाना प्रभारी राजकुमार यादव ने बताया कि शिकायत के बाद 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानिए क्या हुआ था घटना वाले दिन
पीड़ित युवक ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि10 अक्टूबर को चोरी की शंका के चलते बंसी राजू पाटीदार, गुड्डू विश्वकर्मा, गुड्डू महाराज और राजू कसेरा सहित अन्य लोग उसके घर पहुंचे। उसके साथ अभद्र व्यवहार किया। वहीं युवक को गांव के अमरनाथ मंदिर लेकर गए। वहां पीड़ित के साथ मारपीट की उसका मुंडन कर आधी मूंछ कटवाई। गांव में पीटते हुए उसको निकाल दिया। आरोपीयों के डर से पीड़ित ने शिकायत नहीं की। ना ही कोई प्रकरण दर्ज करवाया बाद में भीम आर्मी खरगोन व जयस की टीम ने थाने पर ज्ञापन सौंपा धामनोद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है ।