रायपुर। ऑल इंडिया बैंक एम्प्लॉयज़ एसोसिएशन (AIBEA) के 79वें स्थापना दिवस पर 20 अप्रैल को छत्तीसगढ़ बैंक एम्प्लॉयज़ एसोसिएशन (CGBEA) ने एक सामाजिक कार्य के रूप में National Association for the Blind, Raipur Branch “Prerna” की लगभग 50 से अधिक नेत्रहीन बालिकाओं और कर्मचारियों को भोजन कराया.

CGBEA के सभी पदाधिकारियों ने नेत्रहीन बालिकाओं और कर्मचारियों के साथ ही भोजन ग्रहण किया. इस दौरान महासचिव शिरीष नलगुंडवार, चेयरमैन अशोक माहेश्वरी, कोषाध्यक्ष एसके अग्रवाल, सह सचिव गौहर अली और विजय शर्मा, अनुपम एक्का और अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. इसके अलावा नेशनल एसोसिएशन फॉर ब्लाइंड रायपुर के अध्यक्ष अनिल कुचेरिया, उपाध्यक्ष बीकेजी नायडू, सह सचिव आरवाय तिवारी, प्रिंसिपल हेमलता मिश्रा, संगीत टीचर वंदना पवार और वार्डन भगवती कोष्टि उपस्थित थी.

भोजन के बाद एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें संस्था के पदाधिकारियों ने संस्था की जानकारी प्रस्तुत की. यहां पर करीब 120 से ज्यादा बालिकाएं रहती है, जिनकी उम्र 5 वर्ष से अधिक है और जिनकी आंखों में 30% से कम रोशनी है.
इसके बाद CGBEA के महासचिव शिरीष नलगुंडवार ने एआईबीईए के स्थापना दिवस के बारे में प्रकाश डाला. इस दौरान दो नेत्रहीन बालिकाओं छाया कुशवाहा और कमलेश्वरी वर्मा ने बहुत ही सुंदर गीत भी गाया और अपनी सुरीली आवाज से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया.