Pravesh Verma On AAP: CM आतिशी (Atishi) के द्वारा पैसे बांटने के आरोप पर BJP नेता प्रवेश वर्मा (Parvesh Verma) की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने AAP सरकार पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रवेश वर्मा ने कहा कि मुझे एक बात की खुशी है कि कम से कम मैं यहां शराब नहीं बांट रहा हूं, जो दिल्ली के मुख्यमंत्री पूरी दिल्ली (Delhi) में बांट रहे थे. मेरे पिताजी जी ने हमें मदद करने को सिखाया. उन्होंने आगे कहा,’मेरे पिताजी ने राष्ट्रीय स्वाभिमान संस्था का निर्माण 25 साल पहले किया था. गुजरात (Gujrat) में जो दो भूकंप आए थे, उसके बाद हमने वहां दो गांवों का निर्माण किया था. हमने वहां 2 हजार से ज्यादा मकान बनाए थे.’
दिल्ली चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी और बीजेपी में बयानबाजी का सिलसिला जारी है. दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और आप संयोजक केजरीवाल ने बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा पर कैश बांटने का आरोप लगाया है. इस पर प्रवेश वर्मा ने आप सरकार को घेरा है. भाजपा नेता प्रवेश वर्मा का कहना है, ‘कल मैंने अरविंद केजरीवाल का ट्वीट देखा और आज दिल्ली के अस्थायी सीएम की प्रेस कॉन्फ्रेंस सुनी. AAP सांसद संजय सिंह भी मेरे घर के आसपास घूम रहे हैं. खुद पर लगे इन आरोपों पर प्रवेश वर्मा ने सफाई दी है.
मुझे खुशी है कम से कम मैं शराब तो नहीं बांट रहा- प्रवेश वर्मा
प्रवेश वर्मा ने कहा कि मुझे एक बात की खुशी है कि कम से कम मैं यहां शराब नहीं बांट रहा हूं, जो दिल्ली के मुख्यमंत्री पूरी दिल्ली में बांट रहे थे. आज मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. हम जो काम कर रहे हैं, उसकी सराहना आतिशी जी और केजरीवाल जी कर रहे हैं, मैं यहां महिलाओं का दुखी देख रहा हूं. मैंने तय किया कि हर महीने मेरा संगठन, हम एक योजना बनाएंगे और मासिक आधार पर उनकी मदद करेंगे.
बड़ी खबरः संसद भवन के बाहर युवक ने खुद को लगाई आग, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
संस्था के जरिए कर रहे गरीब जरूरतमंद की मदद
उन्होंने कहा मेरे पिताजी ने राष्ट्रीय स्वाभिमान संस्था का निर्माण 25 साल पहले किया था. गुजरात में जो दो भूकंप आए थे, उसके बाद हमने वहां दो गांवों का निर्माण किया था. हमने वहां 2 हजार से ज्यादा मकान बनाए थे.’ उन्होंने आगे कहा कि ओडिशा में मेरे पिताजी ने चार गांव बसाए थे, जिसका उद्घाटन तब के राष्ट्रपति अब्दुल कलाम जी ने किया था. कारगिल युद्ध के बाद सभी शहीदों के परिवारों को दिल्ली में बुलाकर एक-एक लाख रुपए दिए गए थे. मेरी संस्था बहुत पुरानी है, जिसके जरिए हम गरीबों और जरूरतमंदों की मदद की जाती है.
प्रवेश वर्मा को केजरीवाल ने बताया बीजेपी का सीएम फेस
इसे लेकर दिल्ली के पूर्व सीएम और AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने भी भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है कि क्या दिल्ली की जनता ऐसे व्यक्ति को CM बनाना चाहेगी. अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि सूत्रों के मुताबिक बीजेपी प्रवेश वर्मा को अपना CM चेहरा घोषित करने जा रही है. क्या दिल्ली की जनता ऐसे व्यक्ति को अपना CM बनाना चाहेगी?
आतिशी ने लगाया आरोप
बता दें कि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने फोटो जारी कर दावा किया है कि नई दिल्ली में स्थित बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा के सरकारी आवास 20 विंडसर प्लेस पर महिलाओं को 1100 रुपए बांटे जा रहे हैं. उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस कर बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा पर संगीन आरोप लगाए है. उन्होनें कहा बीजेपी नई दिल्ली विधानसभा में लोगों को वोटर कार्ड देख-देखकर पैसे बांट रही है. बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा रंगे हाथों पैसे बांटते हुए पकड़े गए हैं.
उन्होंने आगे कहा, ”इसके साथ मोदी जी, अमित शाह जी और कमल निशान का पर्चा भी था. हमारे पास यह सूचना है कि अभी भी घर के अंदर करोड़ों रुपए कैश पड़ा है. ED और CBI को तुरंत रेड कर के पैसे बरामद कर, प्रवेश वर्मा जी को तुरंत गिरफ्तार करना चाहिए.”
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक