रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कर्ज माफी की घोषणा की है. इस पर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा, कौन सा कर्जा माफ करेंगे, मुख्यमंत्री ये स्पष्ट करें. अल्पकालीन कर्जा, सोसायटी के मध्य कालीन कर्ज या दीर्घकालिक कर्ज ? पिछली बार कर्ज माफी लिखा था तो सोसायटी के अल्पकालिक कर्ज को माफ किया. किसानों के बाकी कर्ज को माफ नहीं किया. किसान अपने आप को ठगा हुआ महसूस किया, इसलिए कर्ज माफी का मतलब स्पष्ट करें, बाद में कहते कुछ हैं करते कुछ हैं, असली चेहरा बेनकाब हो चुका है.
मुख्यमंत्री की पूर्ण कर्जा माफी की घोषणा पर BJP सांसद सुनील सोनी ने कहा, अब इनकी घोषणाओं का कोई असर नहीं होगा. ये झूठ बोलने वाली, भ्रम फैलाने वाली सरकार है. जितने वादे पहले किये उसमें एक को भी पूरा नहीं किया. हर वर्ग की चप्पल घिसवाया है.
सांसद सोनी ने कहा, नौजवान को 2500 बेरोजगारी भत्ता देंगे कहा था पर नहीं दिया, पीएससी घोटाला हुआ, गरीब आदमी से पूछो जिसने अपनी मां के गहने बेची तो पिताजी ने जमीन बेची, ताकि बच्चा डिप्टी कलेक्टर बनेगा. जब रिजल्ट निकला तो नेता अधिकारी के बच्चे थे. इस सरकार का भ्रम दूर है, कितने भी घोषणा कर ले कोई असर नहीं होगा इसलिए सरकार बदल रही है परिवर्तन आ रहा है. उसी के कारण यह सरकार बंदूक का सहारा ले रही है. अपराधियों का सहारा ले रही है. टारगेट किलिंग कर रही है. 2023 तक पूरा साल उठा कर देखेंगे तो दर्जन भर कार्यकर्ता की टारगेट किलिंग हुई है. हमारे पदाधिकारी को टारगेट किलिंग किया. छत्तीसगढ़ में शांति कायम करने के लिए जनता अब परिवर्तन करेगी.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक