लुधियाना. बाढ़ से प्रभावित पंजाब के किसानों और आम लोगों को मुआवजे की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा Kisan Morcha PUNJAB के आह्वान पर आज शनिवार को पंजाब की कई किसान जत्थेबंदियों ने भाजपा और आम आदमी पार्टी के सांसदों और विधायकों के घर का घेराव करते हुए चेतावनी दी है।

अगर सरकार ने बाढ़ प्रभावित पीड़ितों के लिए तुरंत मुआवजे का ऐलान न किया तो किसान जत्थेबंदियां चंडीगढ़ पहुंच कर बड़ा संघर्ष शुरू करेंगे।

आज सैकड़ों किसान समराला में स्थानीय आम आदमी पार्टी विधायक जगतार सिंह दयालपुरा के कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और मांग कर रहे हैं कि केंद्र और पंजाब सरकार नुकसान की भरपाई के लिए जमीनी स्तर पर गिरदावरियां करवाकर मुआवजा राशि की घोषणा करें। किसान संगठनों ने जल्द ही चंडीगढ़ में बैठक करके अगली संघर्ष नीति की घोषणा करने का निर्णय लिया। पंजाब भर में चल रहे किसानों के ये धरने शाम चार बजे तक जारी रहेंगे।

On the call of the Kisan Morcha, today the farmer groups surrounded the house of MPs and MLAs of BJP and AAP