दिलशाद अहमद,सूरजपुर. जिले के प्रेमनगर विधानसभा में निर्वाचन आयोग मिली शिकायत के बाद जोगी कांग्रेस के प्रत्याशी पंकज तिवारी घर छापा मारने पहुंच गई, लेकिन निर्वाचन आयोग को प्रत्याशी के घर से कोई भी अवैध सामान या पैसे नहीं मिले. जिससे जोगी कांग्रेस के कार्यकता नाराज हो गए है औऱ निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं.
दरअसल जिला निर्वाचन आयोग को किसी से प्रत्याशी पंकज तिवारी के घर में चुनावी लाभ पहुंचाने के लिए अवैध पैसे रखने का शिकायत मिला था. शिकायत मिलते ही अधिकारी प्रत्याशी के घर छापा मार दिया. कई घंटों तक चले इस छापेमार कार्रवाई में अधिकारियों को घर से पैसा बरामद नहीं हुआ.
जिससे जोगी कांग्रेस के नाराज कार्यकर्ता चुनाव आयोग के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे. अन्य राजनीतिक पार्टी के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे, और अधिकारियों पर जमकर अपनी भड़ास निकाली. कार्यकर्ताओं को कहना है कि चुनाव आयोग के अधिकारी प्रत्याशी और कार्तकर्ताओं के पैंट तक उतारवाकर चेक कर रहे है. इसके बावजूद भी इन्हें कुछ भी बरामद नहीं हुआ. वेबजह हमें परेशान किया जा रहा है.