प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने इस साल अपने 9 साल पूरे कर लिए हैं. बता दें इस मौके पर बीजेपी पूरे देश में अभियान चलाकर 9 सालों का लेखा-जोखा जनता के सामने रख रही है.इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 9 सालों में मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई हैं.
अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा, मोदी सरकार के 9 वर्ष सुरक्षा, राष्ट्रीय गौरव, विकास व गरीब कल्याण के अभूतपूर्व संयोजन के 9 वर्ष रहे हैं. आज एक ओर मोदी जी के नेतृत्व में देश सुरक्षित है और विश्व में गौरव के नए आयाम बना रहा है, वहीं दूसरी ओर सरकार ने विकास व गरीब कल्याण के नए मापदंड स्थापित किए हैं.
शाह ने आगे लिखा, मोदी जी ने गरीब से गरीब व्यक्ति को घर, बिजली, गैस व स्वास्थ्य बीमा जैसी कई बुनियादी सुविधाएं देकर उनके जीवनस्तर को उठाया है. यह वर्ग पहली बार अपने आप को देश की विकास यात्रा से जुड़ा हुआ महसूस कर रहा है. देश ने पहली बार ग्रामीण व शहरी भारत का समानांतर विकास देखा है.
जहां कई विकसित देश अभी तक कोरोना महामारी के प्रभाव से नहीं उभर पाए, वहीं नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में तेजी से बढ़ती भारतीय अर्थव्यवस्था विश्व के लिए आदर्श बनी है. आधुनिकता व सांस्कृतिक विरासत को साथ लेकर मोदी जी आत्मनिर्भर भारत की ओर संकल्पित भाव से कार्यरत हैं.
पीएम मोदी बोले- हर एक्शन जनता के लिए
सरकार के 9 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट किया और इसे सेवा के 9 साल बताया. उन्होंने लिखा कि सरकार का हर फैसला और हर एक्शन लोगों की जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए लिया गया. विकसित भारत के निर्माण के लिए हम आगे भी मेहनत करते रहेंगे.
केंद्र में सरकार के 9 साल पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी ने देश भर में महीने भर का महासंपर्क अभियान शुरू किया है. इस दौरान देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मोदी कैबिनेट के मंत्री सरकार की उपलब्धियों के बारे में जानकारी देंगे. जिन राज्यों में बीजेपी की सरकार है, वहां के मुख्यमंत्री भी इस दौरान साथ रहेंगे. इसके साथ ही बीजेपी कार्यकर्ता भी सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच लेकर जाएंगे.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया
‘‘सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के संकल्प के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चल रही सरकार के नौ सफल वर्ष पूरे होने पर देशवासियों को बधाई. इन 9 वर्षों में जहां भारत की प्रतिष्ठा पूरे विश्व में बढ़ी है वहीं आर्थिक दृष्टि से भी देश आज नई बुलंदी पर है.’’