एक विवाह कार्यक्रम में जमकर बवाल हुआ. लड़की वाले बारात का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. बारात पहुंची तो शादी की तैयारियां शुरू हो गईं. बारातियों ने लड़की पक्ष ने आवभगत की. इसके बाद जयमाल की तैयारी शुरू हो गई. जैसे ही दुल्हन जयमाल के आगे बढ़ी तो उसकी नजर दूल्हे पर पड़ गई. दूल्हे ने शराब पी रखी थी. दूल्हे के आव भाव देखकर दुल्हन का पारा चढ़ गया और उसने शादी से इंकार कर दिया.

मिर्जामुराद के थाना क्षेत्र के मनकईया गांव स्थित पटेल बस्ती में मंगलवार की रात गांव के स्वर्गीय सुरेश पटेल की बेटी पूजा की शादी राजातालाब क्षेत्र के बंगालीपुर गांव निवासी धर्मेंद्र पटेल के साथ तय हुई थी. मंगलवार की देर रात बारात आने के बाद हिंदू रीति-रिवाज के साथ द्वार पूजा कार्यक्रम संपन्न हुआ. इसके बाद स्टेज पर कन्या पक्ष और वर पक्ष एक दूसरे को वरमाला डालने के लिए जब स्टेज पर पहुंचे तो कन्या ने दूल्हे को वरमाला पहनाने से इंकार कर दिया.

इसे भी पढ़ें – शादी के चंद घंटे बाद टूटे रिश्ते, दुल्हन ने दूल्हा के साथ जाने से किया साफ इंकार, बताई यह वजह…

शादी से इंकार करने के बाद दूल्हा और उसके साथियों ने स्टेज पर ही लड़की (दुल्हन) सहित अन्य महिलाओं से मारपीट करने लगे. जिसमें दुल्हन घायल हो गई. गुस्साए ग्रामीणों ने लाठी-डंडे लैश हो बारातियों को घेर लिया और इसकी सूचना पुलिस को दी सूचना पाकर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस ने लड़की (दुल्हन) के द्वारा शादी करने से इन्कार करने पर बारातियों को शांति व्यवस्था बनाने के साथ पुलिस ने बारात को ही वापस लौटा दिया जो पुलिस पर सवालिया खड़ा कर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक