राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में ऑक्सीजन की कमी से मरीजों की हो रही मौतों पर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सवाल किया है कि प्रदेश में ऑक्सीजन, बेड और इंजेक्शन की कमी नहीं है तो फिर रोज ये मौतें कैसे हो रही है? लोग ऑक्सीजन, बेड, इलाज, जीवन रक्षक दवाइयों के लिये दर-दर क्यों भटक रहे है ? अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी से मरीजों को भर्ती नहीं करने का बोर्ड क्यों लगा रहे हैं ?
कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा, “अब ग्वालियर में ऑक्सीजन की कमी से मौतों की ख़बर…? शिवराज जी आप कई दिन से कह रहे है कि प्रदेश में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं, बेड की कमी नहीं, इंजेक्शन की कमी नहीं तो फिर रोज़ ये मौतें ?
आज भी प्रदेश भर में लोग ऑक्सीजन, बेड, इलाज, जीवन रक्षक दवाइयों के लिये दर-दर क्यों भटक रहे है ?
अस्पताल ऑक्सीजन की कमी से मरीज़ों को भर्ती नहीं करने का बोर्ड क्यों लगा रहे है ?
प्रदेश भर के अस्पतालो में ऑक्सीजन का रोज़ संकट बना रहता है, मरीज़ों के परिजनो की ऑक्सीजन के इंतज़ार में साँसे फूलती रहती है। आप और आपके ज़िम्मेदार रोज़ पल्ला झाड़ लेते है कि कोई कमी नहीं है ?”
उन्होंने मुख्यमंत्री से सवाल करते हुए कहा, “आप तो सिर्फ़ इतना बता दे कि प्रदेश के कौन से ज़िले में, कौन से अस्पताल में मरीज़ों के लिये ऑक्सीजन से लेकर बेड, इंजेक्शन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है ? आप अभी भी ज़मीनी सच्चाई को स्वीकार नहीं कर आदत के मुताबिक़ झूठ परोसने में लगे हुए है। प्रदेश की जनता खुली आँखो से आपकी सरकार में बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं की तस्वीर रोज़ देख रही है, अपनो को खोते हुए भी रोज़ देख रही है और यह समझ चुकी है कि पिछले एक वर्ष में आपने प्रदेश को कहा लाकर खड़ा कर दिया ? आपकी सरकार की लापरवाही, नाकारापन की सजा आज पूरा प्रदेश भुगत रहा है। एक वर्ष में आपने प्रदेश को दिया है तो सिर्फ़ जुमले, भाषण, आयोजन, अभियान और झूठी घोषणाएँ ? “उ