मुंबई. यूट्यूब और फेसबुक पर लाखों फैन फॉलोइंग वाले एक्टर Rahul Vohra का हाल ही में कोरोना से संक्रमित होने के कारण निधन हो गया है. उनकी फेसबुक फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा थी. मौत से पहले राहुल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अच्छे इलाज की गुहार लगाई थी पर राहुल को आखिरकार बचाया नहीं जा सका. वह कोरोना वायरस की चपेट में आ गए थे. Rahul Vohra की मौत की पुष्टि थिएटर डायरेक्टर और प्ले राइटर अरविंद गौर ने की है.
किश्वर मर्चेंट ने राहुल के निधन पर अपनी शेयर की फीलिंग्स
Rahul Vohra की मौत के बाद बॉलीवुड टीवी और सोशल मीडिया पर भूचाल आ गया. हर कोई इस पर अपना रिएक्शन दे रहा है. अब बिग बॉस फेस एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट ने इस पर अपनी बात कही है. किश्वर मर्चेंट ने राहुल के निधन पर अपनी फीलिंग्स शेयर करते हुए कहा है कि काश राहुल की आवाज सोनू सूद तक पहुंच जाती. एक इंस्टाग्राम स्टोरी में किश्वर मर्चेंट ने लिखा, ‘काश उसका मैसेज सोनू सूद तक पहुंच गया होता. तब शायद चीजें अलग होतीं.’ किश्वर ने आगे लिखा कि वह राहुल के परिवार के लिए मजबूत बने रहने की दुआ करती हैं.
View this post on Instagram
Rahul Vohra ने इसके पहले फेसबुक पर एक भावुक अपील के माध्यम से अच्छे उपचार की मांग की थी. राहुल कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद से परेशान थे. राहुल उत्तराखंड से थे. वह सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय थे. अपने अंतिम पोस्ट में राहुल ने लिखा है, ‘मुझे भी अच्छा ट्रीटमेंट मिल जाता तो मैं भी बच जाता, तुम्हारा राहुल वोहरा.’
इसके अलावा Rahul Vohra ने अपनी डिटेल भी शेयर की थी. उन्होंने लिखा था, ‘नाम राहुल वोहरा, उम्र 35 वर्ष, अस्पताल का नाम: राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, ताहीरपुर दिल्ली. बिस्तर नंबर: 6554, छठा फ्लोर, बी विंग, एचडीयू’ इसके साथ ही उन्होंने इसे नरेंद्र मोदी और मनीष सिसोदिया को टैग भी किया था. राहुल वोहरा ने आगे लिखा है, ‘जल्द जन्म लूंगा और अच्छा काम करूंगा. अब हिम्मत हार चुका हूं.’ उनके निधन की पुष्टि उनकी पत्नी ज्योति तिवारी ने भी की है. उन्होंने लिखा है, ‘चले गए ना प्यार अधूरा छोड़ कर.’
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें