जशपुर. जिले में नामांकन दाखिले के पहले दिन शुक्रवार को जशपुर विधानसभा क्षेत्र से तीन, कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र से पांच एवं पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र से दो उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र खरीदा है. जिले के किसी भी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी द्वारा नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया है.

नामांकन क्रय करने के पहले दिन आज जशपुर विधानसभा क्षेत्र-12 अनुसूचित जनजाति हेतु विष्णु राम ने पिछड़ा समाज पार्टी यूनाइटेड पार्टी की ओर से रेणुका भगत ने बहुजन समाज पार्टी की ओर से, एमानुएल केरकेट्टा ने रिपब्लिकन पार्टी आॅफ इंडिया (ए) की ओर से नामांकन पत्र क्रय किया है.

कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र-13 अनुसूचित जनजाति हेतु कौशल कुमार ओहदार ने पिछड़ा समाज पार्टी यूनाईटेड पार्टी की ओर से मनोहर तिर्की ने रिपब्लिकन पार्टी आॅफ इंडिया (ए), बलराम कुमार ने अंबेडकर राईट पार्टी आॅफ इंडिया की ओर से भरत साय ने भारतीय जनता पार्टी की ओर से और कमलेश्वर राम नायक ने भारतीय जनता पार्टी की ओर से नामांकन पत्र क्रय किया है.

पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र-14 अनुसूचित जनजाति के लिए शिवशंकर साय पैंकरा ने भारतीय जनता पार्टी की ओर से और पात्रिक बखला ने पिछड़ा समाज पार्टी यूनाइटेड पार्टी की ओर से नामांकन पत्र क्रय किया है.

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला के मार्गदर्शन में जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन फार्म क्रय एवं जमा करने कलेक्ट्रेट में केन्द्र स्थापित किए गए हैं. प्रत्याशियों द्वारा 2 नवंबर तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकते हैं तथा 3 नवंबर को दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की जांच होगी एवं 5 नवंबर तक प्रत्याशियों द्वारा नाम वापस लिए जा सकेंगे. जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नामांकन के दौरान प्रत्याशी के साथ केवल चार अन्य लोगों को ही रहने की अनुमति है.