वैभव बेमेतरिहा, रायपुर। नोटबंदी की चौथी वर्षगांठ पर कांग्रेस ने इसे भारत के इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला करार दिया है। नोटबंदी की बरसी पर आयोजित प्रेसवार्ता में पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम और कांग्रेस नेताओं ने केन्द्र की मोदी सरकार पर तीखा हमला किया।

मरकाम ने इसे सबसे बड़ा घोटाला करार देते हुए कहा कि नोटबंदी भारत के इतिहास में सबसे बड़ा संगठित घोटाला है, भाजपा ने नोटबंदी से भ्रष्टाचार किया। भाजपा नेताओं से बड़े पैमाने पर करंसी मिले। नोटबंदी से जनता कोई लाभ नहीं मिला, इससे देश में बेरोजगारी बढ़ी और रोजगार खत्म हुआ। मरकाम ने नोटबंदी को मोदी सरकार की सबसे बड़ी विफलता बताते हुए कहा कि देश में यह एक काला अध्याय के तौर पर याद किया जाएगा।

वरिष्ठ नेता और विधायक सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि नोटबंदी से देश में कालाबाजारी बढ़ी है, कालाधन पर रोक नहीं लगा। यह मोदी सरकार की सबसे बड़ी विफलता रही।

राजेन्द्र तिवारी ने कहा कि नोटबंदी की वजह से मुझे बेहद तकलीफ हुई। मेरी तरह देश भर के लोग नोटबंदी से परेशान हुए। नोटबंदी ने देशवासियों को लाइन पर लगा दिया। इतिहास में मोदी को अकर्मण्य नेता के तौर पर याद किया जाएगा।