Bihar Monsoon Session 4th Day: बिहार विधानसभा का मानसून सत्र का चौथा दिन भी हंगामे भरा रहा। सदन में सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच जोरदार बहस देखने को मिली। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के बीच तीखी नोकझोंक हुई, जहां दोनों तरफ से एक-दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगाए गए।
वोटर वेरिफिकेशन पर तेजस्वी का सवाल
तेजस्वी यादव ने वोटर वेरिफिकेशन प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए कहा कि इसमें बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि BLO खुद ही फॉर्म पर साइन कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने पत्रकारों पर एफआईआर को लेकर सरकार पर हमला करते हुए पूछा कि, “पत्रकार पर FIR कराने वाले आप कौन होते हैं?”
सम्राट चौधरी और तेजस्वी के बीच जुबानी जंग
तेजस्वी के इस बयान पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भड़क गए और उन्होंने तीखे लहजे में जवाब दिया कि, “जिसका बाप अपराधी है, वो क्या बोलेगा। चल हट लुटेरा हो-लुटेरा…” इस पर तेजस्वी यादव ने भी पलटकर तंज कसा और कहा कि, “ज्यादा जोर से बोलोगे तो गीला हो जाएगा।”
इससे पहले सदन में पेपर लीक के मुद्दे पर भी दोनों नेताओं के बीच जबरदस्त बहस हुई। तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि, “बिहार पेपर लीक में नंबर वन है।”जबकि सम्राट चौधरी ने इससे इनकार करते हुए कहा , “बिहार में आज तक कोई पेपर लीक नहीं हुआ है।”
नीतीश कुमार पर तेजस्वी का निशाना
तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी बड़ा बयान देते हुए कहा, “सीएम को भाजपा ने हाईजैक कर रखा है। उन्हें होश नहीं है, बिहार को दिलेर मुख्यमंत्री चाहिए।” इस पर मंत्री विजय चौधरी ने चुटकी ली और कहा, “आप जब सरकार में थे तब भी हाईजैक करने की कोशिश की, लेकिन कर नहीं पाए।”
विजय सिन्हा पर तेजस्वी का तंज
सदन में विजय सिन्हा पर भी तेजस्वी यादव ने तंज कसते हुए कहा ,“उनका कद इतना लंबा है कि आप पीछे-पीछे बौना टाइप चलते हैं।” इस पर विजय सिन्हा ने जवाबी हमला करते हुए कहा, “आपके पिताजी ने बिहार को लूटकर खटारा बना दिया, जिसे नीतीश कुमार ने अब फुल स्पीड में पटरी पर लाया है।”
ये भी पढ़ें- Bihar Monsoon Session: बिहार विधानसभा में हंगामा: RJD-BJP विधायकों के बीच हाथापाई, मार्शल को संभालना पड़ा मोर्चा
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें