अरविन्द मिश्रा, बलौदाबाजार. स्थानीय बेरोजगारों की उपेक्षा और मूलभूत सुविधाओं की अनदेखी को लेकर बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा के नेतृत्व में ग्राम रसेडा में स्थित नुवोको सीमेंट कंपनी के खिलाफ ग्रामीणों ने जमकर आंदोलन करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है.

बलौदाबाजार जिले में स्थापित सीमेंट संयंत्रो के द्वारा लगातार स्थानीय बेरोजगारों की उपेक्षा को लेकर जनता में खासी नाराजगी देखने को मिल रहा है. आज भी इसी बात को लेकर बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा ने ग्राम रसेडा में स्थित नुवोको सीमेंट कंपनी के विरूद्ध जमकर आक्रोश जताया और गेट के सामने धरने पर बैठे रहे. काफी हंगामे के बाद प्रमोद शर्मा ने कंपनी और स्थानीय प्रशासन को साफ शब्दों में कहा कि यदि 15 दिनों के भीतर कंपनी हमारी बातों को पूरा नहीं करती है, तो इससे बड़ा जन आंदोलन होगा और उसकी सारी जिम्मेदारी कंपनी प्रबंधन और जिला प्रशासन की होगी.

विधायक ने कहा कि जमीन हमारी जल हमारा पत्थर हमारा और रोजगार पाए बाहरी, प्रदेश ये अन्याय बर्दाश्त नहीं होगा. हमारे स्थानीय लोगों को रोजगार के साथ ग्रामीण लोगों को उनकी मूलभूत सुविधाएं 15 दिन के अंदर प्रदान करे. वहीं आंदोलनरत ग्रामीणों ने बताया कि कंपनी द्वारा उन्हें मूलभूत सुविधाएं प्रदान नहीं की जा रही है. कपंनी जमीन तो ले ली है पर नौकरी नहीं दे रही है. गोद ग्रामो में न ही पानी सप्लाई है और न ही साफ सफाई के साथ स्वास्थ्य की देखरेख कर रही है. वही कंपनी के अंदर स्थित स्टेट बैंक में जाने से भी रोकती है.

बता दे कि सालों से स्थापित सीमेंट संयंत्रो के द्वारा ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाए और स्थानीए बेराजगारों को रोजगार नहीं दिया जा रहा है. जिसके कारण बलौदाबाजार जिले में स्थापित सीमेंट संयंत्रो के विरूद्ध लगातार जन आक्रोश उभर रहा है, जो कभी भी बड़ा रूप ले सकता है.