कोरबा। लॉक डाउन की वजह से आम से लेकर खास हर कोई परेशान है. लेकिन बेसहारा, असहाय के साथ ही गरीबों पर यह किसी आफत से कम नहीं, लोगों को खाने से लेकर सर छिपाने तक के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है. ऐसे ही कोरबा जिले पोड़ी ब्लॉक के ग्रांम बांगो में कुछ परिवार लॉक डाउन की वजह से उन्हें भोजन के लाले पड़ रहे थे.
जैसे ही इस बात का पता खाद्य मंत्री अमरजीत भगत को चला तो उन्होंने अपने निज सहायक राजेश सिन्हा को उनके लिए तत्काल राशन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. जिसके बाद इन परिवारों को तत्काल राशन उपलब्ध कराया गया. इसमें सबसे बड़ी बात यह है कि इन परिवारों का राशनकार्ड या तो बने नहीं थे या फिर नवीनीकरण की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई थी.
खाद्य मंत्री अमरजीत भगत द्वारा लॉकडाउन के दौरान जारी किये गये हेल्पलाइन नंबर से लोगों को बड़ी सुविधा हो रही है. इस नंबर पर प्राप्त जानकारियों पर तत्काल कार्यवाही कर लोगों की समस्या का निराकरण किया जा रहा है. तत्काल सहायता मिलने से लोगों ने खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के प्रति आभार व्यक्त किया है.