रायपुर। धान खरीदी के मसले पर कांग्रेस और भाजपा के बीच वाकयुद्ध लगातार जारी है। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने व्यंगात्मक तीर छोड़ते हुए ट्वीट किया है। रमन ने ट्वीट कर कहा, “कांग्रेस का चाल, चरित्र और चेहरा! -दाना-दाना खरीदने का वादा कांग्रेस का- पूरा करे भाजपा -₹2500 क्विंटल देने का वादा कांग्रेस का- पैसे दे केंद्र सरकार, -बार-बार बयान बदलकर भ्रमित कर रहे हैं मुख्यमंत्री- गुमराह कर रही है भाजपा, सीएम हैं @bhupeshbaghel-और केंद्र से बात करे डॉ रमन।”

दरअसल एफसीआई द्वारा चावल नहीं उठाने से कस्टम मीलिंग और एमएसपी पर राज्य में धान खरीदी प्रभावित हुई थी। धान खरीदी नहीं होने से भाजपा राज्य की कांग्रेस सरकार पर लगातार हमलावर थी। कांग्रेस भी इस मसले पर केन्द्र की भाजपा सरकार पर आरोप लगा रहे थे। दोनों तरफ से चल रहे बयानों के बीच कांग्रेस नेताओं के वे बयान भी सामने आए थे। जिसमें कहा गया था कि भाजपा सांसदों और विधायकों को किसान हित के लिए केन्द्र सरकार से बात करना चाहिए।

हाल ही में पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने एक प्रेसवार्ता लेकर कहा था कि भाजपा प्रभारी पुरंदेश्वरी छत्तीसगढ़ के किसानों का भला चाहती हैं, आर्थिक रूप से सक्षम बनाने की विचार रखती है, तो भाजपा के नौ सांसदों, दो राज्यसभा सदस्य और भाजपा के 14 विधायकों को लेकर दिल्ली जाएं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से छत्तीसगढ़ के किसानों से प्रति एकड़ 25 क्विंटल धान खरीदी के अनुपात में चावल लेने की अनुमति लेकर आए।