रोहित कश्यप, मुंगेली. शराबियों की छेड़छाड़ और छींटाकशी के चलते मुंगेली लोरमी की छात्राओं का स्कूल जाना मुश्किल हो गया है. स्कूल आते-जाते समय शराबी छात्राओं पर अश्लील कमेंट करते हैं. छात्राओं ने इसकी मौैखिक शिकायत भी की थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. कार्रवाई नहीं होने से शराबियों का हौसला और बढ़ गया. इससे छात्राओं की बर्दाश्त की सीमा से बाहर हो गया. आखिरकार छात्राओं का आक्रोश आज फूट पड़ा. सभी छात्राएं साइकिल से रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और मुख्य मार्ग से शराब दुकान हटाने की मांग की.

छात्राओं ने कलेक्टर को बताया कि मुंगेली लोरमी मुख्य मार्ग पर देशी एवं अग्रेजी शराब दुकान है. यहां शराबियों का हर वक्त जमावड़ा रहता है. हम स्कूली छात्राएं इसी मार्ग से स्कूल जाते हैं. इस वक्त शराबी अश्लील कमेंट करते हैं. कभी-कभी छेड़छाड़ भी करते हैं. इससे किसी दिन अनहोनी होने का भय बना रहता है. हमने इसकी मौखिक शिकायत भी की थी. लेकिन प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की.

छात्राओं की शिकायत पर कलेक्टर डोमन सिंह ने इस मामले पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. कलेक्टर ने मामले को संज्ञान में लेकर 15 दिन के भीतर शराब दुकान को मुख्य मार्ग से हटाए जाने की बात कहीं.

गौरतलब है कि मुंगेली-लोरमी मुख्य मार्ग को पार कर रैम्बो, कन्या शाला, मिशन स्कूल, बीआर साव उच्चतर माध्यमिक शाला, सेंट जेवियर स्कूल सहित दर्जनभर से अधिक स्कूल व कॉलेज के सैकड़ों छात्राएं स्कूल जाते हैं. इस दौरान देशी एवं अंग्रेजी शराब दुकान पर मौजूद शराबी छेड़छाड़ करते हैं. इन दोनों शराब दुकान को पार करके ही छात्राएं स्कूल जाते हैं. इस संबंध में मसीही समाज के लोग एवं स्थानीय पालकों ने पूर्व में भी कलेक्टर एवं आबकारी अधिकारी से शिकायत की थी. पालक इस मुख्य मार्ग से शराब दुकान को हटाए जाने की मांग की थी, जिस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.

बता दें कि शराबियों से त्रस्त स्कूली छात्राओं ने आज मुंगेली लोरमी मुख्य मार्ग से शराब दुकान को हटाने की मांग को लेकर मोर्चा खोल दिया. बड़ी संख्या में स्कूली छात्राएं जिला पंचायत सदस्य उर्मिला यादव के नेतृत्व में रैली के शक्ल में साइकिल से कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां कलेक्टर से मिलकर इस संबंध में ज्ञापन सौंपा.