रोहित कश्यप, मुंगेली. देश की सुरक्षा में शहादत देते हुए पुलवामा में भारत मां के 45 वीर जवान शहीद हो गए. शहादत के बाद जिले की होल्हाबाग नवयुवा समिति बांकी द्वारा देश में अमन और शांति बनाए रखने सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर परिसर बांकी में हवन, पूजन और 108 बार हनुमान चालीसा का पाठ कर श्रद्धांजलि अर्पित की.

संस्था के संस्थापक रामपाल सिंह ने कहा कि पूरा देश उन सैनिकों के प्रति कृतज्ञ है, जिन्होंने आतंकवाद के खिलाफ लड़ते हुए पुलवामा में शहीद हो गए. शौर्य और पराक्रम के साथ दुश्मनों से लोहा लेने वाले सैनिकों के त्याग और बलिदान के कारण ही आज हम यहां अमन चैन के साथ रह पा रहे हैं.

संस्था के संयोजक हरिओम सिंह ने इस घटना की घोर निंदा करते हुए कहा कि भारत की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए सीमा पर तैनात सैनिक अपनी जान की भी परवाह नहीं करते, उनके बलिदान के सामने पूरा देश नतमस्तक है. अध्यक्ष देवराज साहू ने कहा कि आइये हम सब मिलकर भारत माँ के इन सच्चे सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित करें और यह संकल्प लेने की हम सभी उनके परिजनों एवं देश के सदैव साथ हैं.

इस दौरान शहीदों के लिए आयोजित श्रद्धांजलि सभा में संस्था के संस्थापक रामपाल सिंह, संयोजक हरिओम सिंह, अध्यक्ष देवराज साहू, खेलावन यादव, सियाराम निर्मलकर, सचिव नागेश साहू, बांके बिहारी उपाध्याय, सनत साहू, ब्रजराज पूरी, योगेंद्र साहू, रिकेश पूरी, गप्पू पूरी, मुकेश श्रीवास, योगेश पूरी, किशन यादव, राघवेंद्र निर्मलकर, पप्पू पूरी, पुरुषोत्तम यादव, पंचराम साहू, अश्विनी निर्मलकर, टेकु साहू, सुभाष पूरी, रमाकांत निषाद, पिंटू यादव, सनत पूरी, राजेश निषाद, गोपाल यादव, रंजीत पूरी, तिलेश्वर, महेश्वर, धनेश, टुकेश्वर, राजू, भवानी सहित संस्था के सभी सदस्य एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे.