कुंदन कुमार/पटना: बिहार विधानसभा के बजट सत्र के नौवें दिन भी होली और जुम्मा को लेकर फिर से बवाल मचा हुआ है. बिहार में बढ़ते अपराध, भोजपुर के आरा में हुई डकैती, मुजफ्फरपुर की घटना, कटिहार की घटना और सांप्रदायिक बयान को लेकर विपक्ष की सभी पार्टियों ने विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया हैं. विपक्षी सदस्यों ने आरोप लगाया कि नीतीश सरकार सांप्रदायिकता को बढ़ावा दे रही है. वहीं, बिहार में बढ़ते अपराध पर नीतीश कुमार चुप हैं, सुशासन की सरकार कहने वाले बिहार में सुशासन कहीं नहीं है. 

दिनदहाड़े डकैती हुई 

इसको लेकर राजद के विधायक रणविजय साहू ने कहा कि बिहार के भोजपुर जिले के आरा में 25 करोड़ की डकैती हो जाती है. दिनदहाड़े यह डकैती हुई और प्रशासन कहीं दिखाई नहीं दे रहा है. वहीं पुलिस कस्टडी में पीट-पीट कर एक लड़के की हत्या कर दी जाती है. कटिहार में बच्ची के साथ जो घटना हुई, उस पर सरकार चुपी साधे हुए हैं. अपराध के मुद्दे पर हम आज विधानसभा स्थगन प्रस्ताव लेकर आएंगे कि उस पर चर्चा की जाए. सरकार से हमारी यह मांग है.

अपराधियों का तांडव

भाकपा माले के विधायक महबूब आलम ने कहा कि बिहार में अपराधियों का तांडव बढ़ गया है. 25 करोड़ की लूट आरा में हो जाती है और सरकार कुछ नहीं कर पाती है. प्रशासन के पास अभी तक सभी अभियुक्त पकड़े भी नहीं गए. वहीं, नालंदा में बच्चियों के साथ किस तरीके से बर्बरता हुई, पैरों में कील ठोके गए. वही कटिहार की घटना बहुत दर्दनाक घटना है. इसको लेकर आज विधानसभा में राज्य की सुरक्षा को लेकर आज स्थगन प्रस्ताव की मांग कर रहे हैं और सरकारी इस पर चर्चा करें. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने दरभंगा की मेयर पर साधा निशाना, कहा- ‘ये लोग गजवा-ए-हिंद की बात करने वाले लोग है’