प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव पर सीएम भगवंत मान ने अपनी पत्नी के साथ श्री हरमंदिर साहिब में माथा टेका। पूरे पंजाब में गुरुद्वारों में सुबह से ही संगत उमड़ पड़ी। इससे पहले मंगलवार को जगह जगह नगर कीर्तन का आयोजन किया गया।
सीएम ने कहा कि पहले पातशाह, जगत गुरु धन धन साहिब श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर, सचखंड श्री दरबार साहिब, श्री अमृतसर साहिब में नतमस्तक होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। श्री गुरु ग्रंथ साहिब महाराज के आगे शीश झुकाया। गुरबाणी कीर्तन का आनंद लिया और नानक नाम लेवा संगतों के दर्शन किए। गुरु साहिब के आगे पंजाब में सामाजिक सौहार्द, भाईचारा और एकता बनी रहने की प्रार्थना की।
इस दाैरान मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि केंद्र को इसे खोलना चाहिए था। अगर वे इसे तभी खोलते हैं जब कोई उन्हें लिखेगा तो इसका क्या फायदा? उन्हें खुद ही इसे खोलना चाहिए था। अब तो उन्होंने उनके साथ क्रिकेट मैच भी खेलना शुरू कर दिया है। करतारपुर साहिब में माथा टेकने का कार्यक्रम सिर्फ 4-5 घंटे का होता है, उसके बाद संगत वापस लौट जाती है। इसलिए, गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय को इसे फिर से खोलना चाहिए था।

औद्योगिक शहर मंडी गोबिंदगढ़ के ऐतिहासिक गुरुद्वारा पातशाही छठी में आज श्री गुरु नानक देव जी के आगमन पूर्व की खुशी में विशाल धार्मिक आयोजन किया गया जिसमें श्री अखंड पाठ साहिब के भोग डाले गए। यह शहर सिख धर्म के छठे गुरु हरगोबिंद साहिब जी के वरदान से बसा हुआ शहर है, जिसमें करीब 35 से 40 गांव की संगत इस दिन भारी भीड़ में इकट्ठी होती है।
श्री गुरु नानक देव जी के सिद्धांत और इलाही वाणी का कीर्तन करते हुए रागी सिंहो ने संगत को निहाल किया। संगत के लिए अटूट लंगर का आयोजन भी किया जाता है। यह आयोजन बाबा बुड्ढा जी सेवादल और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के संयुक्त प्रयासों से एवं संगत के सहयोग से किया जाता है।
- CG News : गौठान में 14 मवेशियों की मौत मामले में FIR दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
- ‘कृष्णानंद की हत्या में चली थीं 600 गोलियां…’, यूपी के पूर्व DGP बृजलाल ने सुनाई माफियाराज की भयावह कहानियां, कहा- CM योगी के राज में खत्म हुआ गुंडाराज
- जमीन के लिए भाई बना भाई के खून का प्यासा, भतीजे ने पिता के साथ मिलकर चाचा को उतारा मौत के घाट, अपनों को कर दिया अनाथ!
- एमपी में इस जगह है भगवान कार्तिकेय का इकलौता मंदिर, साल में सिर्फ कार्तिक पूर्णिमा पर खुलते हैं पट, जानिए इसके पीछे की पौराणिक कथा
- ‘वंदे मातरम’ की 150वीं वर्षगांठ मनाएगी सरकार: मध्य प्रदेश समेत देशभर में होंगे बड़े आयोजन, CM डॉ मोहन भोपाल के शौर्य स्मारक के कार्यक्रम में होंगे शामिल
