रायपुर. अंतरराष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता दिवस के अवसर पर रेल मंडल ने सावधानियों एवं रेलवे नियमों के प्रति जागरूकता लाने सुरक्षा अभियान का आयोजन किया. जिसमें लोगों को जागरुक करने के लिए मंडल रेल प्रबंधक कौशल किशोर की अगुवाई में  रैली का निकाली गई. इस मौके पर खमतराई एंव वाल्टेयर फाटक से गुजरने वाले आम लोगों को समपार फाटक के बारे में अवगत कराया गया. साथ ही जागरूक करने पंपलेट बांटा और उन्हें समझाया भी.

जागरुकता दिवस के अवसर पर रायपुर रेल मंडल प्रबंधक कार्यालय के सामने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे स्काउट गाइड ने नुक्कड़ नाटक किया. जिसमें नुक्कड़ के माध्म से लोगों को बताया गया कि आपकों कैसे रेलवे का समपार फाटक को पार करना है. ये भी बताया गया कि रेल गाड़ी निकलने के बाद ही आप रेलवे का पटरी पार करें.

इस रैली में अपर मंडल रेल प्रबंधक समेत रेल मंडल के अधिकारियों ने सिविल डिफेंस खेल संघ सास्कृतिक संघ के सदस्यों ने भी इस रैली में भाग लिया. इस रैली के दौरान भारी संख्या में  पुलिस बल भी तैनात थी.