एक्टर सिकंदर खेर (Sikandar Kher) आज अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं. उन्हें साल 2020 में आई सीरीज ‘आर्या’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का इंडियन स्ट्रीमिंग अकादमी पुरस्कार मिला था. वहीं, आज उनके जन्मदिन के मौके पर पिता अनुपम खेर (Anupam Kher) और मां किरण खेर (Kirron Kher) ने अपने बेटे को जन्मदिन की बधाई दी है.

अनुपम खेर का पोस्ट

बता दें कि अनुपम खेर (Anupam Kher) ने बेटे सिकंदर खेर (Sikandar Kher) को जन्मदिन की बधाई देते हुए अवॉर्ड फंक्शन की फोटो शेयर किया है, जिसमें दोनों के चेहरे पर सुकून और प्यार झलक रहा है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “प्यारे सिकंदर, जन्मदिन मुबारक हो! ईश्वर आपको दुनिया की सारी खुशियां दे! आप दीर्घायु और स्वस्थ रहें! आपने बहुत लंबा सफर तय किया है! आपके साथ एक ही मंच पर होना और पुरस्कार प्राप्त करना मेरे लिए सबसे सुखद एहसास है! स्वस्थ और खुश रहो! हमेशा प्यार और प्रार्थनाएं!”

Read More – मुंबई की सड़कों पर स्पॉट हुई Rekha, ऑल व्हाइट आउटफिट में दिखा स्वैग …

मां किरण खेर ने दी बधाई

वहीं, मां किरण खेर (Kirron Kher) ने अपने बेटे को जन्मदिन की बधाई दी है. उन्होंने अपनी और सिकंदर की फोटो शेयर कर लिखा, ‘प्यारे सिकंदर… जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं. ईश्वर आपको सदैव उत्तम स्वास्थ्य और प्रसन्नता प्रदान करे, आप मेरा दिल हैं.” सिकंदर ने मां किरण खेर के पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए प्यार लुटाया है.

Read More – Kantara Chapter 1 Delhi Press Meet : एक्टर Rishab Shetty ने कहा- कांतारा में प्रकृति और इंसान के बीच संघर्ष की कहानी को हमने बड़े पर्दे पर दिखाया, बिना सोए 48 घंटे करते थे काम, अब हमारी नहीं ये आपकी फिल्म …

सिकंदर खेर का वर्कफ्रंट

बता दें कि सिकंदर खेर (Sikandar Kher) भी हिंदी सिनेमा में बतौर एक्टर काम कर रहे हैं और उन्हें हाल ही में 2020 में आई सीरीज ‘आर्या’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का इंडियन स्ट्रीमिंग अकादमी पुरस्कार मिला था. अनुपम खेर ने बेटे के अवॉर्ड मिलने पर खुशी जाहिर की थी, लेकिन आपको बता दें कि, सिकंदर अनुपम खेर के सगे बेटे नहीं हैं, बल्कि वे किरण खेर और उनके पहले पति, बिजनेसमैन गौतम बेरी के बेटे हैं.