Rajasthan News: अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ सौम्या गुर्जर की पहल पर पहली बार योग का अनूठा आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत इंद्रलोक सभागार में रविवार को अखंड योग का विश्व कीर्तिमान बनाने का आगाज किया गया है जिसमें 17 जून सुबह 7 बजे तक अखंड योग किया जायेगा।

करीब 51 योग संस्थाएं साथ मिलकर लगातार 1500 मिनट योग करते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएंगी। भट्टारक जी की नसिया स्थित इंद्रलोक सभागार में 17 जून सुबह 7ः00 बजे तक योग साधक, योग प्रशिक्षक और योगाचार्य सूर्य नमस्कार सहित विभिन्न तरह की योग क्रियाऐं करेंगे।

जयपुर योग महोत्सव-2024 के सातवें दिन रविवार को जयपुर के योग साधक विश्व कीर्तिमान बनाने के लिए जुटे। इंद्रलोक सभागार में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में पहली बार 80 वर्ष से अधिक बुजुर्गों ने योगासन किये साथ ही राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्रों ने हैरतअंगेज योग का प्रदर्शन करते हुए योग साधकों और कार्यक्रम में मौजूद लोगों में उत्साह का संचार किया।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें