दिल्ली में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। उपराज्यपाल वी के सक्सेना के निर्देश पर 22 वरिष्ठ अधिकारियों के कार्यभार में बदलाव किया है। इनमें 16 आईएएस व छह दानिक्स अधिकारी शामिल हैं। कुछ को अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है तो कुछ की जिम्मेदारी कम की गई है।
उधर परिवहन विभाग में निरीक्षक और सेक्शन आफिसर स्तर के 24 अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। मुख्यमंत्री के सचिव विकास आनंद सूचना एवं जनसंपर्क विभाग विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे। वहीं दो दानिक्स अधिकारियों को मुख्यमंत्री कार्यालय में तैनाती मिली है।
उपराज्यपाल वी के सक्सेना के निर्देश पर सरकार के सेवा विभाग द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार एजीएमयूटी कैडर के जिन आइएएस के कार्यभार में बदलाव किया गया है। उनमें संदीप कुमार सतर्कता, पर्यावरण एवं वन आदि सहित प्रमुख सचिव (आइटी) का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे।
वहीं जीएडी, समाज कल्याण, एससी/एसटी/ओबीसी कल्याण का अतिरिक्त प्रभार संभाल रही थीं, अब वह प्रमुख सचिव समाज कल्याण के साथ साथएससी/एसटी/ओबीसी कल्याण का अतिरिक्त प्रभार के रूप में देखेंगी। विद्युत व बिजली विभाग के सचिव का काम देख रहे शूरबीर सिंह अब जीएडी का अतिरिक्त प्रभार भी देखेंगे।
प्रिंस धवन डीटीसी के प्रबंध निदेशक और परिवहन के विशेष आयुक्त के साथ सााथ विशेष सचिव आइटी का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे। मध्य जिला के डीएम जी. सुधाकर प्रबंध निदेशक (शाहजहानाबाद पुनर्विकास निगम) का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे। उपायुक्त मुख्यालय काे डीएम मुख्यालय के अलावा विशेष सचिव (एनसीआर) का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।
समाज कल्याण विभाग के निदेशक का काम देख रहीं अंजलि सहरावत को निदेशक (उच्च शिक्षा) एवं निदेशक (तकनीकी शिक्षा) के पद पर स्थानांतरित किया जाता है। स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव का काम देख रहीं डा किन्नी सिंह लोक शिकायत आयोग की सचिव और दिल्ली राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के परियोजना निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगी।
सुनील अंचिपका पर्यटन विभाग के विशेष सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे। दानिक्स अधिकारी डा निधि सरोहे को संयुक्त सचिव और प्रशांत कुमार को मुख्यमंत्री कार्यालय में अपर सचिव (लोक शिकायत प्रकोष्ठ) के पद पर नियुक्त किया गया है
उधर परिवहन विभाग ने 24 अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। इनमें छह जिला परिवहन अधिकारियों (डीटीओ) को इधर से उधर किया गया है। इसमें संपत नायक को स्क्रेपिंग सेल में तथा राकेश कुमार को माल रोड से एआरयू, सेक्शन अधिकारी- आपरेशन के साथ साथ डीटीओ मुख्यालय का काम देख रहे मुकेश बुद्धिराजा अब डीटीओ मुख्यालय का काम देखेंगे।
राकेश कुमार डीटीओ साउथ जोन की जगह अब सेक्शन अधिकारी आपरेशन व पालिसी का काम देखेंगे। झुलझुली की जगह अब राकेश वैद्य बुराड़ी और सुनील चौहान बुराड़ी की जगह झ़ुलझुली का काम देखेंगे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक