चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश में इंदौर के विजयनगर थाना क्षेत्र में कारोबारी के घर में हुई लाखों रुपए की चोरी के मामले में पुलिस ने राजस्थान के गांव में फोटो के आधार पर पहचान कर चोरी का खुलासा किया। जिसमें पुलिस ने 23 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवरात बरामद किए हैं।

‘कांग्रेस हारी तो मुंह काला कर रैली निकालूंगा’, उपचुनाव से पहले विधायक ने भरे मंच से सबके सामने किया बड़ा ऐलान, Video वायरल  

क्या है पूरा मामला

डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा द्वारा बताया गया कि, विजयनगर क्षेत्र स्थित स्कीम नंबर 74 में रहने वाले संजय अग्रवाल द्वारा घर में चोरी होने की शिकायत की गई थी। इसमें बताया जा रहा है कि दिवाली पर साफ सफाई के लिए उन्होंने दो महिलाओं को बुलाया था। उसके बाद दोनों महिलाएं मकान के दूसरे फ्लोर पर सफाई कर रही थी, तभी दोनों महिलाओं ने कहा कि हम खिचड़ी खाकर आते हैं, हमारा उपवास है महिलाएं चली गई।

जानवर के शिकार के लिए बिछाए करंट वाले तार में फंसा नाबालिग, मौके पर हुई दर्दनाक मौत

लेकिन खिचड़ी खाकर दोबारा से नहीं लौटी, तो उन्हें शंका हुई। इसके बाद फरियादी द्वारा घर में रखी हुई अलमारी चेक की गई तो उसमें रखे हुए लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात गायब थे। पूरे मामले में पुलिस को शिकायत की गई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने तमाम सीसीटीवी फुटेज चेक किए और राजस्थान तक पहुंच गई। वहां के कई गांव में घूम कर दोनों महिलाओं के फोटो जो सीसीटीवी में सामने आए थे वह दिखाए गए।

इसके बाद में महिलाओं की पहचान हुई और पता चला कि महिला इंदौर में ही किराए का मकान लेकर रहती हैं। इसके बाद महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। चोरी हुए सोने चांदी के जेवरात भी बरामद किए गए हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m