मनोज यादव ,कोरबा– बेमौसम बारिश और तूफान में लोगों के जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है. 24 घंटे बीत जाने के बाद भी लोगों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं. इसे लेकर व्यवसाइयों ने सड़क पर उतर कर विरोध-प्रदर्शन किया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाइश दी, तब जाकर चक्काजाम बहाल हुआ.
रविवार की रात अचानक मौसम के मिजाज ने करवट ली. तेज बारिश और तूफान से शहर तर बतर हो गया. कुछ ही घंटों के लिए आई बेमौसम बारिश ने लोगों के दैनिक जीवन में गहरा प्रभाव डाला. घटना के 2 दिन बीत जाने के बाद भी लोगों को राहत नहीं मिल पाई है.
तुलसी नगर जोन के सहायक अभियंता पीआर कोसरिया ने बताया कि तेज बारिश और तूफान प्राकृतिक आपदा है. शहर में विद्युत तार और ट्रांसफॉर्मर उड़ गए हैं. 11 केवी लाइन को चालू करने के बाद बंद पड़े ट्रांसफार्मरों का सुधार कार्य जारी है. बहुत जल्द लोगों को विद्युत सुविधा मिलने लगेगी.