भोपाल- दो अप्रैल को भारत बंद के जवाब में इन दिनों सोशल मीडिया पर 10 अप्रैल को भारत बंद की आ रही खबरों के बीच ग्वालियर जिला प्रशासन ने आज रात से 10 अप्रैल की रात 10 बजे तक इंटरनेट पर रोक लगाने का फैसला लिया है. 10 अप्रैल के संभावित बंद और 14 अप्रैल को भीमराव अंबेडकर जयंती तथा परशुराम जयंती को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियातन धारा 144 लगाने का आदेश जारी किया है. जो 20 अप्रैल तक प्रभावशील रहेगा.

प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि ऐसी खबरों के बहकावे में ना आए. प्रशासन ने विभिन्न सामाजिक संगठनों और वर्गों से शांति की अपील की है. प्रशासन ने अपने अपील में कहा है कि समाज के विभिन्न वर्गों में शत्रुता पैदा करने वाले शरारती तत्वों एवं कटुता फैलाने और उत्तेजना वाले संदेशों से सावधान रहें.

जिला प्रशासन ने 10 अप्रैल को भारत बंद की खबरों के बीच सभी सरकारी और निजी स्कूल काॅलेज, कोचिंग को बंद रखे जाने का भी आदेश दिया है.

प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ऋषि कुमार शुक्ला ने संभावित भारत बंद से जुड़े सवाल पर जवाब देते हुए कहा है कि-

हमारी सभी नागरिकों से अपील है कि वे शांति और सद्भाव बनाए रखें. हालांकि हम किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं. समाज के अलग-अलग समुदायों में मतभिन्नताएं हो सकती हैं, लेकिन इन्हें हिंसा में परिवर्तित नहीं किया जाना चाहिए. प्रदेश के लिए अमन-चैन का माहौल बेहद जरूरी है.

गौरतलब है कि दो अप्रैल को भारत बंद के दौरान ग्वालियर चंबल क्षेत्र में अलग-अलग हिंसक घटनाओं में आठ लोग मारे गए थे. इनमें भिंड जिले के चार, ग्वालियर के तीन और मुरैना का एक व्यक्ति शामिल है. भारत बंद के दौरान हुई हिंसक घटनाओं में 54 पुलिसकर्मी समेत 153 लोग घायल हुए थे.