ग्वालियर। बीजेपी में बीते दिनों से लगातार बैठकों का दौर जारी है. जिसके चलते कई तरह के राजनीतिक उठापटक के कयास लगाए जा रहे हैं. हालांकि बीजेपी और नेता-मंत्रियों की हो रही बैठकों को लेकर सियासी गलियारों में प्रदेश का सीएम बदलने की खबरें भी सामने आ रही हैं. बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और नरोत्तम मिश्रा के बाद केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सीएम बदलने की अटकों पर रोक लगा दिया है. केंद्रीय मंत्री तोमर ने मध्य प्रदेश में भी किसी भी प्रकार के बदलाव को एक सिरे से खारिज कर दिया है.
इसे भी पढ़ें ः BREAKING: MP में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, क्राइम ब्रांच के 17 पुलिसकर्मी हुए लाइन अटैच, 43 की हुई एंट्री
मंगलवार को ग्वालियर के दौरे पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि कहा कि प्रदेश में कोई अस्थिरता नहीं है और सरकार स्थाई रूप से अपना काम कर रही है. उन्होंने कांग्रेस ने ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बीजेपी का सीएम कांग्रेस तय नहीं करेगी. पार्टी ने शिवराज जी को तय किया है, वहीं मुख्यमंत्री हैं. लिखने की स्वतंत्रा सभी को है, कांग्रेस चाहे जो लिखे.
इसे भी पढ़ें ः BREAKING : MP में पिछले 24 घंटे में मिले 535 नए संक्रमित, 36 की हुई मौत, देखिए जिलेवार आंकड़े
बता दें कि इस तरह की अटलकों पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सोशल मीडिया पर चल रही सत्ता और संगठन में परिवर्तन की खबरों को फेक बताया था. मिश्रा ने कहा था कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हमारे मुख्यमंत्री थे, हैं और रहेंगे. इसके बाद भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों को खारिज किया. उन्होंने कहा, प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के नेतृत्व में ही चलेगा.
इसे भी पढ़ें ः चौपाटी की जमीन बेचने के लिए सरकार ने शुूरु की प्रक्रिया, NSUI ने कहा- अगर जमीन बिकी तो करेंगे उग्र आंदोलन
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक