रायपुर- धान खरीदी की तारीख पर छिड़ी सियासी तकरार पर दिए गए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के उस बयान पर बीजेपी मुखर हो गई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि किसानों की वजह से बुरी तरह हार का सामना कर चुकी बीजेपी अपनी खोई हुई ताकत को पाने की कवायद में जुटी है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा है कि ताकत कांग्रेस की खत्म हुई है. यह 100 साल पुरानी पार्टी है. हालत यह है कि देश में आने वाले दिनों में कांग्रेस को खोजना भी मुश्किल हो जाएगा.
साय ने कहा कि देश में बीजेपी लगातार प्रगति कर रही है. कई राज्यों में बीजेपी की सरकार है. कांग्रेस न तो केंद्र में है और न ही राज्यों में अब दखल बच गया है. कई राज्यों में पार्टी सिमट गई है. बचे हुए राज्यों में भी सिमटती जा रही है. बीजेपी के वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने तंज कसते हुए कहा है कि जवानी और ताकत जहां दिखानी है, वहां दिखाएंगे. ये हमे पता है.
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि कांग्रेस की ओछी राजनीति करने की आदत रही है. एक वक़्त था जब कहा जाता था कि गोरों के राज में सूर्य का अस्त नहीं होता. आजादी के बाद से देश में जम्मू कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक और सौराष्ट्र से ओडिशा तक कांग्रेस का राज था. कांग्रेस ने जिस तरह से देश को लूटा, भ्रष्टाचार का काम किया आज कांग्रेस को उंगलियों में गिना जा सकता है. आज स्थिति ये है कि कांग्रेस क्षेत्रीय पार्टी भी नहीं रही, कई राज्यों में पिछलग्गू पार्टी बनकर रह गई है. दूसरी पार्टियों के गठबंधन से चल रही है. मुख्यमंत्री के उल जलूल बयानों को जनता देख रही है. कांग्रेस के इतिहास को भूपेश बघेल दोहरा रहे हैं. 2023 में भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में यही हाल होगा, उंगलियों में विधायक गिने जा सकेंगे.