रायपुर. अंबिकापुर में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बयान पर कांग्रेस ने नाराजगी जताई है. शाह ने कहा था- विधानसभा चुनाव में बीजेपी विजय होगी और कांग्रेस का समूल नाश होगा. पीसीसी चीफ भूपेश बघेल ने कहा- ये दुर्भाग्यजनक है कि एक तड़ीपार नेता छत्तीसगढ़ में आकर यह बात कर रहे हैं तो क्या झीरम घाटी इसकी शुरुआत थी? झीरम घाटी में हमारे नेताओं की क्यों सुरक्षा हटाई गई थी?
भूपेश बघेल ने कहा कि जिस तरह जस्टिस लोया जो अमित शाह के प्रकरण की जांच कर रहे थे उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी. क्या छत्तीसगढ़ में भी झीरम घाटी की घटना साजिश का हिस्सा था. भूपेश बघेल ने सरकार पर और भी कई संगीन आरोप लगाया है.
गौरतलब है कि रमन सरकार की विकास यात्रा में शामिल होने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज अंबिकापुर के दौरे पर हैं. पीजी काॅलेज मैदान में हुई सभा में शाह ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा था. सभा में अपने भाषण के दौरान शाह ने राहुल गांधी पर चुटकी लेते हुए कहा था कि- राहुल बाबा हमारे चार साल का हिसाब पूछ रहे हो, हमें हिसाब देने की जरूरत नहीं है. जनता को पल-पल और पाई-पाई का हिसाब देंगे. लेकिन आपसे देश को पचपन साल का हिसाब चाहिए. शाह ने कहा था कि कांग्रेस ने पचपन साल तक सुख भोगने के अलावा कुछ काम नहीं किया, ये लोग सेवा नहीं कर सकते. राहुल बाबा वेकेशन पर चले जाते हैं.
शाह ने अपने भाषण में कहा कि छत्तीसगढ़ में डाॅ.रमन सिंह के नेतृत्व में ऐसा कोई काम सरकार ने नहीं किया कि सिर झुकाना पड़े, यदि आज विकास यात्रा निकली है, तो इस यात्रा के जरिए बीस लाख लोगों से यदि कोई संपर्क कर सकता है, तो वह डाॅ.रमन सिंह ही है.