![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
शिवम मिश्रा, रायपुर. चुनाव को लेकर मंत्री टीएस सिंहदेव के बयान पर अब सियासत होने लगी है. सिंहदेव के बयान पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि किसी के चुनाव नही लड़ने से कांग्रेस को कोई नुकसान नहीं है. एक व्यक्ति चुनाव नहीं लड़ने से 10 खड़े हैं. मंत्री साहू के बयान पर पूर्व मंत्री व विधायक अजय चंद्राकर ने पलटवार किया है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2022/12/image-2022-12-30T110454.672-1-1024x576.jpg)
विधायक चंद्राकर ने कहा कि गृहमंत्री अचानक अंग्रेजी बोलने लगे हैं. उन्हें भ्रम हो गया है कि उनके (टीएस बाबा) के हटने के बाद मुख्यमंत्री पद के लिए मुकाबला उनके और सीएम बघेल के बीच होगा. मुंगेरीलाल के सपने देख रहे हैं, वे सपना देखते देखते अंग्रेजी बोल रहे.
पीएम मोदी की मां के निधन पर बीजेपी नेता अजय चंद्राकर ने कहा, मोदी जैसे राष्ट्रभक्त को पैदा किया, उन्हें संस्कार दिए. ऐसी महान मां को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.
विधानसभा सत्र को लेकर अजय चंद्राकर ने कहा, सत्र को लेकर हम सोच रहे थे कि सरकार के खिलाफ कुछ करेंगे, लेकिन स्थिति देखकर लग रहा है कि छत्तीसगढ़ में सरकार ही नहीं है. पुलिस वाले मार खा रहे हैं, जनता गाली खा रही है, तो लोग कहां जाए ना व्यवस्था ना निजाम, कहां है सरकार. विधानसभा न्यायिक संस्थान में कुछ न कुछ तो लायेंगे या तो सरकार को खोजने के लिए निकलेंगे.
कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदर्शन को लेकर अजय चंद्राकर ने कहा, सरकार को सद्बुद्धि की जरूरत है. सरकार काम करती है आंदोलन नहीं करती. अभी भी उन्हें भ्रम है कि कहीं वे विपक्ष में तो नहीं है. उनके भ्रम को हम थोड़े दिन बाद दूर कर देंगे कि आप विपक्ष में ही है.
इसे भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ बड़ी खबर: मंत्री सिंहदेव नहीं लड़ेंगे 2023 का चुनाव !, बोले- इस बार नहीं बनाया मन, जानिए और क्या कुछ कहा ?
भूपेश कैबिनेट की बैठक को लेकर अजय चंद्राकर ने कहा, भूपेश कैबिनेट की बैठक हो या कांग्रेस की कोई भी बैठक हो, उनके पास कोई एजेंडा नहीं बचा है. राज्यपाल को साइन करने के लिए दबाव डाला जा रहा है. राज्यपाल को उनकी ड्यूटी याद दिलाई जा रही है. विधानसभा में वे आपत्ति सुनने के लिए तैयार नहीं थे और विधानसभा के बाहर शेर हो गए हैं. नियम प्रक्रिया के जानकार हो गए हैं, यह सरकार क्या फैसला लेगी. फैसला आएगा तो गोबर में कुछ और नया हो जाएगा या गोमूत्र खरीदी के प्रकार को बढ़ा दिया जाएगा या रेवड़ी बांटने की योजना लॉन्च हो जाएगी.
अजय चंद्राकर के बयान पर मंत्री कवासी लखमा ने पलटवार किया है. मंत्री लखमा ने कहा कि अजय चंद्राकर को सद्बुद्धि के लिए अस्पताल या पागलखाना में भर्ती करना पड़ेगा. अच्छे डाक्टर को दिखना पड़ेगा. अगर समय रहते भाजपा इलाज नहीं कराएगी तो कांग्रेस सरकार इलाज कराएगी.
इसे भी पढ़ें – पंचतत्व में विलीन हुई हीराबेन : PM मोदी ने मां को दी मुखाग्नि
CG NEWS : खदान में गिरी कार, सरपंच सहित 4 लोगों की मौत, 15 साल की बेटी ने तैरकर बचाई जान
Rishabh Pant Accident : डिवाइडर से टकराई कार जलकर राख, क्रिकेटर ऋषभ पंत बुरी तरह घायल
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक