रायपुर। सरकारी अधिकारियों को ‘ठोकने’ वाले केन्द्रीय मंत्री रेणुका सिंह के बयान पर मंत्री कवासी लखमा ने आरएसएस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि आरएसएस की यही संस्कृति है उनके बयान की जितनी निंदा की जाय कम है.

लखमा ने कहा इस दुख की घड़ी में इस प्रकार बोलना ठीक नही है. मैं समझता हूं इनकी और आरएसएस की संस्कृति ऐसी ही है. ये नाथूराम गोडसे का मंदिर बनाते है. मैं इस बयान की निंदा करता हूं.

क्या कहा था केन्द्रीय मंत्री ने

केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ की नंगी भिखारी सरकार मामले को छुपा रही है. प्रशासनिक अधिकारी, कलेक्टर, आईजी इस बात को छुपा रहे हैं. यह दादागिरी नहीं चलेगी. भगवाधारी बीजेपी के कार्यकर्ताओं को कमजोर मत समझिए. जनपद और तहसील में बैठकर बीजेपी के कार्यकर्ताओं के साथ भेदभाव करना भूल जाइये. अंधेरी कोठरी में ले जाकर मैं बेल्ट खोलकर अच्छे से ठोकना जानती हूं. यदि मैं सांसद बस होती, तो पूरे टाइम क्षेत्र में रहती, लेकिन मंत्री हूं इसलिए दिल्ली में जाकर रहना होता है. इसका मतलब यह नहीं है कि मेरी जनता कार्यकर्ता निरीह हो गई है. आपको बता दें रेणुका सिंह ने यह बयान बलरामपुर जिले के एक क्वारेंटाइन सेंटर में अधिकारियों द्वारा युवक के मारपीट मामले में दिया था