रायपुर. प्रदेश के कई आयरन स्‍पंज कारोबारियों के ठिकानों पर मंगलवार सुबह से ही इनकम टैक्‍ट डिपार्टमेंट की दबिश जारी है. आयकर विभाग ने आज तीसरे दिन भी कार्रवाई जारी रखी है. विभाग के अधिकारियों ने ऑफिस के अंदर आने-जाने पर फिलहाल रोक लगा दी है. ऑफिस के अंदर से जरूरी कागजात निकाले जा रहे हैं और जांच की जा रही है.

आयकर अधिकारियों की टीम ने जीके टीएमटी रियाल इस्पात कारोबारी के 5 नये ठिकानों पर आयकर विभाग की टीमों ने दबिश दी है. दस्तावेज खंगालने के दौरान विभाग को इनके कई खातों की एंट्रियों में गड़बड़ी मिली है. टीएमटी के कारोबारी के 10 बैंकों में लॉकर मिले है. जिसका आयकर की टीम बैंकों का आंकलन कर रही है. विभाग की टीम को कारोबारियों के पास से 30 लाख रुपए कैश बरामद हुआ है.

रायपुर के सिविल लाइन, जलविहार कॉलोनी,  ACB दफ्तर के सामने नाचरानी गली, अवंति विहार के सृष्टि प्लाजा, VIP इस्टेट के अशोका रत्न स्थित मकान और फ्लैट्स समता, चौबे कॉलोनी स्थित पार्टनरों के घरों के अलावा उरला, सिलतरा, गोंदवारा स्थित 5 फैक्ट्रियों और बिलासपुर, दिल्ली कलकत्ता स्थित आफिसों में आयकर विभाग की जांच चल रही है. आगे की जांच में और भी खुलासे सामने आ सकते है.