Bihar News: सावन माह की तीसरी सोमवारी पर बाबा गरीबनाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है. इस बार लाखों कांवरियों की आमद से अब तक के सभी रिकॉर्ड टूटने की संभावना जताई जा रही है, जिसे देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. कांवरियों की सुविधा के लिए प्रशासन की ओर से व्यापक तैयारियां की गई हैं. शहर में विभिन्न स्थलों पर टेंट सिटी और विशेष शिविर लगाए गए हैं.

डीएम ने किया निरीक्षण

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और एसएसपी सुशील कुमार ने कांवरिया पथ और सभी प्रमुख ठहराव स्थलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने आरडीएस कॉलेज मैदान में बनाए गए टेंट सिटी का भी निरीक्षण किया. इस दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे. डीएम ने सभी तैयारियों को अंतिम रूप देने और कांवरियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए स्पष्ट निर्देश दिए.

श्रद्धालुओं की होती है भीड़ 

डीएम सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि तीसरी सोमवारी को श्रद्धालुओं की सबसे अधिक भीड़ होती है. इसको ध्यान में रखते हुए कांवरिया पथ से लेकर मंदिर परिसर तक विशेष निगरानी रखी जा रही है. सभी प्रमुख स्थलों पर प्रशासनिक अधिकारियों की तैनाती की गई है, ताकि भीड़ नियंत्रण में रहे. नगर निगम सहित विभिन्न विभागों को सभी आवश्यक सुविधाएं और सेवाएं सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि रविवार शाम तक लाखों कांवरियों के पहुंचने की संभावना है, ऐसे में सभी विभाग अपनी तैयारियों की स्थिति से प्रशासन को अवगत कराएं.

तैनात रहेगा पुलिस बल

एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि इस बार भारी भीड़ को देखते हुए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है. कांवरिया पथ पर जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गई है. सादे कपड़ों में भी पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे, ताकि हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके. सीसीटीवी कैमरों की मदद से भीड़ वाले सभी क्षेत्रों की निगरानी की जाएगी. साथ ही साइबर सेल और सोशल मीडिया पर भी विशेष नजर रखी जा रही है, ताकि असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जा सके. 

ये भी पढ़े- Bihar News: मामूली विवाद में युवक की गला दबाकर हत्या, इलाके में फैली सनसनी