Rohit Sharma: 2 अगस्त की तारीख भारतीय क्रिकेट के दिग्गज रोहित शर्मा के लिए बेहद खास है. इस दिन उन्होंने पिछले साल यानी 2024 में एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है, जो अगले कई सालों तक नहीं टूटने वाला है. ये रिकॉर्ड बतौर कप्तान आया था.

Rohit Sharma: क्रिकेट का फॉर्मेट कोई भी हो आजकल छक्के लगाना फैशन बन गया है. बदलते इस दौरे में टी20 सबसे फेमस फॉर्मेट है. जहां चक्कों की बारिश होती है. जब छक्के लगाने की बात आती है तो क्रिस गेल, कायरन पोलार्ड, युवराज सिंह, रोहित शर्मा और एबी डिविलियर्स जैसे दिग्गजों के नाम सबके जहन में आते हैं, लेकिन बतौर कप्तान सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड किसके नाम है? आज हम आपके लिए इसी सवाल का जवाब लेकर आए हैं.

दरअसल, हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा छक्के लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है. बीते साल यानी 2024 में आज ही के दिन यानी 2 अगस्त को उन्होंने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था. जिसे पार कर पाना आने वाले कई सालों तक किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होगा. उन्होंने ईयोन मोर्गन को पीछे छोड़ते हुए यह उपलब्धि अपने नाम की थी. मोर्गन के नाम 180 पारियां, 233 छक्के थे, रोहित ने उन्हें पीछे छोड़ते हुए अब तक अपने नाम 256 छक्के कर लिए हैं.

रोहित शर्मा के छक्के बेहद खास होते हैं. जिनमें टाइमिंग, पावर एक साथ दिखती है. चाहे वो वनडे हो, टेस्ट हो या टी20. रोहित का बल्ला जब चलता है, तो गेंदबाज़ों के लिए बचाव का कोई रास्ता नहीं रहता.कप्तानी की जिम्मेदारी ने रोहित शर्मा को और भी निखार दिया. वो पावरप्ले में तेजी से रन बनाते हैं और सिर्फ एक ओपनर नहीं, बल्कि एक स्ट्राइक-लीडर के तौर पर मैच का रुख बदलने की ताकत रखते हैं.

क्यों मुश्किल है रोहित शर्मा का ये महारिकॉर्ड टूटना?

रोहित शर्मा के बनाए इन ऐतिहासिक आंकड़ों को पार करना आसान नहीं होगा. मौजूदा खिलाड़ियों में कोई भी अभी इस रिकॉर्ड के आस-पास भी नहीं है. बतौर कप्तान इंटरनेशनल सिक्स लगाने वाले दिग्गजों में ईयोन मोर्गन रोहित के बाद हैं, जो काफी पहले संन्यास ले चुके हैं. उनके बाद लिस्ट में शामिल 4 नाम काफी पहले रिटायर हो चुके हैं.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा छक्के (Most sixes in international cricket as a captain)

रोहित शर्मा (भारत) – 159 पारियां, 256 छक्के
ओएन मोर्गन (इंग्लैंड) – 180 पारियां, 233 छक्के
एमएस धोनी (भारत) – 330 पारियां, 211 छक्के
रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) – 376 पारियां, 171 छक्के
ब्रेंडन मैकुलम (न्यूज़ीलैंड) – 140 पारियां, 170 छक्के

इंटरनेशनल क्रिकेट के रियल सिक्सर किंग हैं रोहित

इंटरनेशनल क्रिकेट में छक्कों के सरताज की बात करें तो रोहित शर्मा का नाम ही सबसे ऊपर है. इस दिग्गज ने 2007 से लेकर 2025 तक कुल 499 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और इस दौरान 637 छक्के लगाए हैं, जो कि किसी भी बल्लेबाज द्वारा सबसे ज़्यादा हैं. रोहित ने इस मामले में वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 483 मैचों में 553 छक्के लगाए थे.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

रोहित शर्मा (भारत) – 499 मैच, 637 छक्के
क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) – 483 मैच, 553 छक्के
शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान) – 524 मैच, 476 छक्के
ब्रेंडन मैकुलम (न्यूज़ीलैंड) – 432 मैच, 398 छक्के
मार्टिन गप्टिल (न्यूज़ीलैंड) – 367 मैच, 383 छक्के

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H