हरिद्वार. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी ने कांवड़ियों के खिलाफ कांग्रेस नेता उदित राज के बयान प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ‘मैंने यह अच्छी तरह देखा है कि वह हमेशा सनातन धर्म का विरोध करते हैं. उनकी मानसिकता हमेशा से यही रही है कि जब भी कोई हिंदू त्योहार आता है, तो वह उसका विरोध करते हैं. मैं कहता हूं कि हमें गैर-हिंदुओं से खतरा नहीं है. हमें खतरा हमारे अपने हिंदुओं से है’.

बता दें कि उदित राज ने कांवड़ यात्रियों का पुलिस वेरिफिकेशन कराने की मांग की है. वहीं उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा हिंदू-मुस्लिम मुद्दे को बढ़ावा दे रही है. कांवड़ यात्रा के दौरान होने वाली तोड़फोड़ की घटनाओं का जिक्र करते हुए उदित राज ने कहा, क्या यह स्वीकार्य है?

इसे भी पढ़ें : छांगुर बाबा पर बरसे योगी के मंत्री, संजय निषाद ने कहा- ऐसी कार्रवाई हो कि भविष्य में कोई और छांगुर बाबा पैदा न हो

इतना ही नहीं, उदित राज ने सुझाव दिया है कि कांवड़ यात्रियों का पुलिस सत्यापन होना चाहिए ताकि यह स्पष्ट हो सके कि कौन बदमाश है और कौन नहीं. सावन के महीने में कांवड़ यात्रा ले जाने वाले लोगों को मेरी ओर से शुभकामनाएं, लेकिन पुलिस वेरिफिकेशन होना बेहद ही जरूरी है ताकि कांवड़ यात्रा पर जाने वाले लोगों का बैकग्राउंड स्पष्ट हो.