वीरेंद्र कुमार, नालंदा. देशभक्ति और पराक्रम का अद्भुत संगम 23 अप्रैल को पटना के गंगा पथ पर देखने को मिलेगा, जब भारतीय वायुसेना की प्रतिष्ठित सूर्य किरण एरोबैटिक टीम वीर कुंवर सिंह शौर्य जयंती के अवसर पर अपने हैरतअंगेज़ हवाई करतबों से आसमान को गर्व और गौरव से भर देगी।
सुबह 9 बजे से आयोजित इस विशेष आयोजन में भारतीय वायुसेना के 9 लड़ाकू विमान शामिल होंगे, जो अपने समन्वित प्रदर्शन और रोमांचकारी कलाबाज़ियों के ज़रिए देश की सैन्य शक्ति, कौशल और शौर्य का प्रदर्शन करेंगे। इसके साथ ही वायुसेना की आकाशगंगा टीम के भी शामिल होने की संभावना जताई जा रही है, जिससे कार्यक्रम और भी भव्य हो जाएगा।
वीर कुंवर सिंह की स्मृति में हो रहा आयोजन
यह आयोजन 1857 की आज़ादी की लड़ाई के महानायक वीर कुंवर सिंह की स्मृति में हो रहा है, जिन्होंने अपने साहस, रणकौशल और अदम्य जज़्बे से अंग्रेज़ी हुकूमत को ज़बरदस्त चुनौती दी थी। यह कार्यक्रम नई पीढ़ी को राष्ट्रप्रेम और वीरता की प्रेरणा देने का प्रयास है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार होंगे। बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों और आम नागरिकों की भागीदारी की उम्मीद है, जिससे यह आयोजन एक जनउत्सव का रूप लेगा।
सारण सांसद ने जताया सीएम का आभार
सारण के सांसद राजीव प्रताप रूड़ी ने इस आयोजन को संभव बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार जताया। उन्होंने कहा, यह आयोजन बिहार की धरती पर राष्ट्र गौरव का प्रतीक बनेगा। जदयू प्रवक्ता भवानी सिंह ने कहा, जिस प्रकार वीर कुँवर सिंह ने अंग्रेज़ों को परास्त किया, उसी वीरता की प्रेरणा को यह आयोजन जन-जन तक पहुंचाएगा। हम सभी से अपील करते हैं कि अधिक से अधिक संख्या में गंगा पथ पर पहुंचें और इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बनें।
तनु सिंह ने कार्यक्रम को बताया गर्व का क्षण
समाजसेवी और नेता तनु सिंह ने भी इस कार्यक्रम को गर्व का क्षण बताते हुए कहा कि, यह आयोजन समाज के सभी वर्गों के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगा। मैं सभी परिवारों से आग्रह करती हूं कि वे इस गौरवपूर्ण कार्यक्रम में भाग लें और इसे ऐतिहासिक बनाएं। नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने इसे युवाओं के लिए प्रेरणादायी बताया और कहा कि, वीर कुंवर सिंह की शौर्यगाथा आने वाली पीढ़ियों के लिए मार्गदर्शन की मशाल है। यह कार्यक्रम न केवल वीर कुंवर सिंह को श्रद्धांजलि है, बल्कि भारतीय वायुसेना के अदम्य साहस और समर्पण का सजीव प्रदर्शन भी है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें