रामपुर. उत्तर प्रदेश के रामपुर के भंवरकी जदीद में दलित ऋषिपाल को पत्नी से हुए विवाद के बाद पुलिस चौकी में बंद करके खाकी ने थर्ड डिग्री दी. भीम आर्मी कार्यकर्ताओं के संग आकर पत्नी ने इस मामले की शिकायत की थी. SI अशोक कुमार के साथ 2 पुलिसकर्मी जयदेव सिंह और अमित कुमार पर FIR दर्ज हो गई है. फिलहाल पुलिस अधिकारी ने दोनों को सस्पेंड कर दिया है.
पीड़ित ऋषिपाल का कहना है कि 20 जुलाई को घर में पत्नी से कहासुनी हो गई थी. जिसकी शिकायत करने पत्नी ढकिया चौकी पहुंच गई थी. करीब शाम 5 बजे ढकिया चौकी में तैनात सिपाही जयदेव सिंह व अमित कुमार पीड़ित के घर पहुंचे और पीड़ित को चौकी ले आए. आरोपी सिपाहियों ने रात्रि में करीब एक बजे पीड़ित की जाति पूछी.
आरोप है कि जाति पूछने के बाद आरोपी सिपाहियों ने शराब के नशे में संयुक्त रूप से पीड़ित को जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए लात-घूसों और डंडों से बुरी तरह से पीटा. पिटाई के दौरान पीड़ित के शरीर के प्राइवेट पार्ट पर चोटें आई है, जिसके बाद पीड़ित चौकी में ही बेहोश हो गया था. जब पीड़ित को होश आया तो सिपाहियों ने रात में अपने कमरे में ले गए और से पूरी रात हाथ पैर दबवाए.
सिरफिरे आशिक का हैरान करने वाली चैट, युवती पर Instagram पर तेजाब फेंकने की दी डील, जानें मामला
रविवार सुबह को पुलिसकर्मियों ने पीड़ित ऋषिपाल को छोड़ दिया. घर पहुंचने के बाद पत्नी को शरीर पर चोटों को दिखाया, तब मामला आग की तरह फैल गया. इसी बीच सिपाहियों द्वारा पीटे गए ऋषिपाल ने अपने चोटों के निशान की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. वीडियो वायरल होते ही घटना के बाद दलित समाज के लोग इकट्ठे हो गए.
चाचा शिवपाल नहीं तो किसे मिलेगी अखिलेश की जगह? रेस में ये नाम सबसे आगे
इस मामले में आक्रोशित दलित समाज के लोग सीओ कार्यालय के बाहर पहुंचे और पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया. बाद में दलित समाज के लोगों ने सीओ से बात की. सीओ ने मामले को भांपते हुए हुए दोनों आरोपी सिपाहियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए. सीओ संगम कुमार ने बताया कि पीड़ित का मेडिकल करा दिया है, इंजरी आई है. सिपाहियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए एसपी को रिपोर्ट भेज दी. देर शाम को ढकिया चौकी इंचार्ज अशोक कुमार, सिपाही जयदेव और अमित को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
Follow the LALLURAM.COM channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक