रायपुर. विश्व साइकिल दिवस अवसर पर आमजनों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के लिए एन एस एस बी आईटी रायपुर और छत्तीसगढ़ योग आयोग के संयुक्त तत्वाधान में बीआईटी रायपुर से ग्राम पंचायत केन्द्री तक सामूहिक साईकिल रैली आयोजन किया गया.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ज्ञानेश शर्मा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ योग आयोग ने अपने उद्बोधन में कहा कि, हम सभी को अपनी दिनचर्या में से 1 घंटे योग, व्यायाम ,साइकिलिंग एवं खेलकूद के लिए जरुर निकालना चाहिए. इससे शरीर स्वस्थ रहता है और उन्होंने सारे छात्र- छात्राओं से अपील करते हुए कहा कि साइकिलिंग को अपनी दिनचर्या में शामिल करें.
इसे भी पढ़ें- थाने के पास सड़क हादसा : बोलेरो ने स्कूटी के बाद बाइक सवार को मारी टक्कर, हादसे में एक की मौत, 3 की हालत गंभीर
संस्था के डायरेक्टर डॉक्टर टी रामा राव ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि, हमें अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में साइकिलिंग के लिए जरूर समय निकालना चाहिए. इससे शरीर और मन दोनों अच्छा रहता है और इस आयोजन के लिए उन्होंने एनएसएस की पूरी टीम एवं कार्यक्रम में सम्मिलित सभी प्राध्यापकगण, कर्मचारीगण और छात्र-छात्राओं को बधाई दी. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्राम केंद्री के सरपंच प्रतिनिधि युवराज सिन्हा भी सम्मिलित हुए.
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें