लखनऊ. सीएम योगी के नागपुर में दिए गए 80 बनाम 20 वाले बयान को लेकर सपा नेता अखिलेश यादव ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि कोई 80-20 नहीं है. 80-20 बोलने वाले योगी नहीं हो सकते. 80-20 का मकसद सिर्फ हिंदू-मुसलमान करना है. योगी वस्त्र से नहीं विचार से होता है. जो दूसरे का दुख अपना समझे वो योगी होता है.

बता दें कि रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ नागपुर में एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में यूपी में 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव का जिक्र किया. इस बीच उन्होंने साफ कहा कि 2027 की लड़ाई 80 बनाम 20 की होगी. ‘बंटोगे तो कटोगे’ और ‘एक हैं तो सेफ हैं’ जैसे नारों के जरिए पार्टी अपनी जमीन मजबूत करने में जुटी है. ऐसे में सीएम योगी ने अब 80-20 पॉलिटिक्स पर जोर दिया है. मीडिया से बात करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट कहा कि 2027 में लड़ाई 80 बनाम 20 की होने वाली है. 2022 के चुनाव में सीएम योगी ऐसा ही दावा करते नजर आए थे.

इसे भी पढ़ें : पीएम मोदी ने तुलसी गबार्ड को भेंट किया महाकुंभ का पवित्र जल, बदले में मिली ये चीज

बता दें कि इसी कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नीतीन गडकरी भी मौजूद थे. उन्होंने सीएम योगी के बिल्कुल उलट भाषण दिया था. उन्होंने जाति, धर्म, भाषा या लिंग के आधार पर भेदभाव नहीं किए जाने पर जोर दिया. तो वहीं सीएम योगी आदित्यना 80-20 का फॉर्मूला दे रहे थे. अब एक ही पार्टी में दो अलग-अलग बयानों की भी चर्चा हो रही है.