मौनी अमावस्या के दिन स्नान को लेकर ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती और प्रयागराज मेला प्राधिकरण अधिकारियों के बीच तनाव के मामले में सीएम योगी ने चुप्पी तोड़ते हुए बयान दिया है. इस पर अविमुक्तेश्वरानंद की प्रतिक्रिया सामने आई है. योगी ने बिना नाम लिए कहा कि ऐसे तमाम कालनेमि होंगे, जो धर्म की आड़ में सनातन धर्म को कमजोर करने की साजिश रच रहे होंगे, हमें उनसे सावधान रहना होगा.
योगी के बयान पर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘वह सही कह रहे हैं, उनके अधिकारी और प्राधिकरण के लोग सनातन का अपमान कर रहे हैं. सीएम सही कह रहें हैं, कालनेमियों से सावधान रहना चाहिए. उनका प्रशासन सनातन को कमजोर करने का प्रयास आकर रहा है. सही बात तो बोली लेकिन स्वीकार नहीं कर पा रहे कि ये गलती कौन कर रहा है. उनका प्रशासन सनातन को कमजोर करने का काम कर रहा है. उनके अधिकारी और प्राधिकरण के लोग सनातन का अपमान कर रहे हैं.’
इसे भी पढ़ें : माघ मेले में शंकराचार्य मामले को लेकर सीएम योगी का पहला बयान आया सामने, जानिए क्या कुछ कहा
बता दें कि योगी ने कहा है कि एक संत के लिए धर्म ही उसकी प्रॉपर्टी है, राष्ट्र ही उसका स्वाभिमान होता है. कोई धर्म के खिलाफ आचरण करता है, क्योंकि ऐसे बहुत कालनेमि होंगे जो धर्म की आड़ में सनातन धर्म को कमजोर करने की साजिश रच रहे होंगे, हमें उनसे सतर्क रहना होगा. किसी को परंपरा बाधित करने का हक नहीं है. चार करोड़ लोगों ने 18 तारीख को माघ मेले से स्नान किया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


