नई दिल्ली . दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर डिजिटल अरेस्ट का मामला सामने आया है. आरोपियों ने फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर दिल्ली के कारोबारी को 25 मिनट तक डिजिटल अरेस्ट किया और उनके बैंक खाते से 44.45 लाख रुपये से ज्यादा निकाल लिए. पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके खिलाफ गृह मंत्रालय के पोर्टल पर 115 शिकायतें दर्ज हैं.
दक्षिण-पश्चिम जिले के पुलिस उपायुक्त रोहित मीणा ने बताया कि 30 दिसंबर 2023 में साइबर थाना पुलिस को कारोबारी शरद कपूर ने शिकायत दी. पीड़ित के अनुसार, उनके पास एक अज्ञात व्यक्ति ने कॉल की. कॉलर ने बताया कि उनके मोबाइल व आधार कार्ड नंबर से एक पार्सल बुक किया गया था. पार्सल को मुंबई में रोक दिया गया है. पार्सल में 4 पासपोर्ट, 4 क्रेडिट कार्ड, 1 लैपटॉप, 4 किलो कपड़े और 200 ग्राम ड्रग है. इसलिए उन्हें डिजिटल गिरफ्तार किया जाता है. उन्हें वीडियो कॉल से जुड़ने के लिए कहा और बताया कि मुंबई पुलिस की अपराध शाखा के अधिकारी पूछताछ करेंगे.
Loksabha Election 2024: मतदान करने पर बगैर शुल्क घर छोड़ेगी बाइकhttps://lalluram.com/loksabha-election-2024-bike-will-leave-home-without-charge-after-voting/
चार करोड़ मिले
जांच में सामने आया कि आरोपियों ने धोखाधड़ी की रकम जिस खाते में भेजी थी वह एक महिला नीवा सिंह के नाम पर है. पुलिस ने उससे पूछताछ की तो पता चला कि राकेश ने उसे कर्जा दिया था. कर्ज के बदले आरोपी ने पीएनबी बैंक में उसका एक खाता खुलवाया और वह अपने पास रख लिया. इसके बाद पुलिस ने राकेश को गिरफ्तार कर लिया. उससे पूछताछ के बाद राशिद खान को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों से पूछताछ और जांच के बाद पुलिस ने उनके पास से मौजूद बैंक अकाउंट से 4 करोड़ रुपये की रकम बरामद की है, जिसे सीज कर दिया गया है. दक्षिण-पश्चिमी जिले की साइबर थाना पुलिस ने दोनों को पश्चिम बंगाल से 6 मई को दबोचा था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक