रायपुर. राजधानी में नवजातों के शव मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है. बुधवार को नाली में कपड़े से लपेटा हुआ एक नवजात का शव मिला है. मेकाहारा के पास की घटना बताई जा रही है. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.
पूरा मामला मोहदापारा थाने इलाके का है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है. अभी तक इसका पता नहीं चल सका है कि ये नवजात किसका है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
तस्वीरों में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह से एक हरे कपड़े में लपेटकर इस नवजात को नाली में फेका गया है. इस तरह से लगातार सामने आ रहे मामलों से मानवता शर्मसार हो रही है.