रायपुर. प्रदेश में एक बार फिर लिपिक कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर आंदोलन की राह पर निकल पड़े है. लिपिक कर्मचारी संघ अपनी वेतन विसंगति मांग को लेकर पूरे प्रदेश में समय-समय पर लोकतांत्रिक तरीके से धरना प्रदर्शन और विज्ञापन के माध्यम से निरंतर प्रशासन को अवगत करा चुके है. इसके बावजूद भी इनके मांगों को पूरा नहीं किया गया है. इनका कहना है कि 6 सितंबर तक मांगों को पूरा नहीं किया गया तो 7 सितंबर को अनिश्चितकालीन आंदोलन पर चले जाएंगे.
लिपिक कर्मचारी संघ के प्रांतीय प्रवक्ता जाहिद अहमद खान ने बताया कि प्रदेश की लिपिकों के वेतनमान में चली आ रही विसंगतियों को दूर कर राजस्थान के तर्ज पर वेतनमान लागू करने और चार स्तरीय वेतनमान को लागू किया जाना चाहिए. लगातार प्रदर्शन के बाद भी मांगों को सरकार पूरा नहीं कर रही है. सरकार लिपिक वर्ग कर्मचारियों की मांग को लेकर अनदेखी कर रही है. ऐसे में हम सब लिपिक वर्गीय कर्मचारी परेशान और आंदोलन की राह पर हैं.
उन्होंने कहा कि मांगों को लेकर लिपिक कर्मचारी 1 सितंबर से अपनी जायज़ मांगों को लेकर प्रदेश भर के लिपिक कर्मचारी मुख्यमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र राजनांदगांव में न्याय याचना रैली के माध्यम से शासन का ध्यान अपनी ओर खीचेंगे. 6 सितंबर तक मांग पूरी नहीं होने पर 7 सितंबर से प्रदेशभर के लिपिक सरकारी कामकाज ठप कर अनिश्चितकालीन आंदोलन की राह पर चले जाएंगे.
बता दें कि इससे पहले भी लिपिक कर्मचारियों ने अपनी मांग को लेकर मुख्यमंत्री के अवगत करा चुके है. इसके बावजूद भी मांगों को पूरा नहीं किया गया है.