जयपुर। राजस्थान में दो दिन बाद एक बार फिर से मौसम बदलने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार, आज से बारिश और ओले गिरेंगे। यह सभा एक और नया पश्चिमा विक्षोभ के सक्रिय होने से होगा। मैसम विभाग ने प्रदेश के कुछ हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओले गिरने का अलर्ट जारी किया है।
बता दें कि बुधवार को राज्य के 18 जिलों- , राजसमंद, दौसा, सवाई माधोपुर, अजमेर, उदयपुर, अलवर, झुंझुनूं, बीकानेर, जयपुर, बूंदी, डूंगरपुर, सीकर, भरतपुर, डूंगरपुर, टोंक, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा, चूरू के इलाकों में बादल गरजन के साथ हल्की बरसात दर्ज की गई।
मौसम विभाग की मानें तो दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर इनदिनों के एक नया तंत्र बना हुआ है, जिससे मौसम का हाल बिगड़ा हुआ है। वहीं, 23 मार्च से एक नया पश्चिमा विक्षोभ भी सक्रिय हो सकता है।
मौसम विभाग की मानें तो नया पश्चिमा विक्षोभ एक्टिव होने के कारण जयपुर, कोटा, बीकानेर समेत जोधपुर के कुछ हिस्सों में तेज हवाओं के साथ हल्की बरसात हो सकती है। अजमेर, बीकानेर, जोधपुर में 23 मार्च को बारिश के साथ ओले गिरने का अनुमान है।
इसी तरह 24 मार्च को भी नया पश्चिमा विक्षोभ एक्टिव होने के कारण कोटा, बीकानेर, अजमेर, उदयपुर, जयपुर के कई इलाकों में बादल गरजने, आंधी, तूफान, बारिश और ओलावृष्टि के आसार हैं।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- बड़ी खबर : नहीं रहे पूर्व विधायक बाबा रामनाथ यादव, 101 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस
- छत्तीसगढ़ में नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: लाखों रुपये के गांजे के साथ दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार, मोबाइल और कार जब्त
- बिहार में तेज तर्रार IPS अफसर की जल्द वापसी, पटना से रहा है गहरा नाता
- MP TOP NEWS TODAY: CM मोहन ने लंदन में ब्रिटिश सांसदों से की मुलाकात, दिग्विजय सिंह ने उठाए EVM पर सवाल, फिर सवालों से घिरा BTR,भीषण सड़क हादसे में 3 की मौत, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
- रेत माफियाओं पर प्रशासन मेहरबान! : गौरभाट रेत खदान की अवैध नीलामी पर अब तक कार्रवाई नहीं, इधर हरदीडीह खदान में चल रहा बड़ा खेल