जयपुर। राजस्थान में दो दिन बाद एक बार फिर से मौसम बदलने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार, आज से बारिश और ओले गिरेंगे। यह सभा एक और नया पश्चिमा विक्षोभ के सक्रिय होने से होगा। मैसम विभाग ने प्रदेश के कुछ हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओले गिरने का अलर्ट जारी किया है।
बता दें कि बुधवार को राज्य के 18 जिलों- , राजसमंद, दौसा, सवाई माधोपुर, अजमेर, उदयपुर, अलवर, झुंझुनूं, बीकानेर, जयपुर, बूंदी, डूंगरपुर, सीकर, भरतपुर, डूंगरपुर, टोंक, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा, चूरू के इलाकों में बादल गरजन के साथ हल्की बरसात दर्ज की गई।
मौसम विभाग की मानें तो दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर इनदिनों के एक नया तंत्र बना हुआ है, जिससे मौसम का हाल बिगड़ा हुआ है। वहीं, 23 मार्च से एक नया पश्चिमा विक्षोभ भी सक्रिय हो सकता है।
मौसम विभाग की मानें तो नया पश्चिमा विक्षोभ एक्टिव होने के कारण जयपुर, कोटा, बीकानेर समेत जोधपुर के कुछ हिस्सों में तेज हवाओं के साथ हल्की बरसात हो सकती है। अजमेर, बीकानेर, जोधपुर में 23 मार्च को बारिश के साथ ओले गिरने का अनुमान है।
इसी तरह 24 मार्च को भी नया पश्चिमा विक्षोभ एक्टिव होने के कारण कोटा, बीकानेर, अजमेर, उदयपुर, जयपुर के कई इलाकों में बादल गरजने, आंधी, तूफान, बारिश और ओलावृष्टि के आसार हैं।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- पड़ोसी ने घर में घुसकर युवक पर किया जानलेवा हमला, अस्पताल ले जाते समय हुए मौत…
- वक्फ बोर्ड की जमीन सर्वे का मामला: विधायक आरिफ मसूद ने जताई आपत्ति, मुख्य सचिव और लोकसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र
- तय समय से शुरू नहीं हो पाएगा पटना मेट्रो! कई जगहों पर रूका काम, सामने आई ये बड़ी वजह
- यमुना में बहाया जा रहा बूचड़खाने का पानी ! छात्रा ने हाईकोर्ट में दाखिल की याचिका, बोली- श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़
- पश्चिम बंगाल का बदलेगा नाम! CM ममता बनर्जी की पार्टी TMC ने की मांग, जानें क्या हो सकता है नया नाम