जयपुर। राजस्थान में दो दिन बाद एक बार फिर से मौसम बदलने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार, आज से बारिश और ओले गिरेंगे। यह सभा एक और नया पश्चिमा विक्षोभ के सक्रिय होने से होगा। मैसम विभाग ने प्रदेश के कुछ हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओले गिरने का अलर्ट जारी किया है।
बता दें कि बुधवार को राज्य के 18 जिलों- , राजसमंद, दौसा, सवाई माधोपुर, अजमेर, उदयपुर, अलवर, झुंझुनूं, बीकानेर, जयपुर, बूंदी, डूंगरपुर, सीकर, भरतपुर, डूंगरपुर, टोंक, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा, चूरू के इलाकों में बादल गरजन के साथ हल्की बरसात दर्ज की गई।
मौसम विभाग की मानें तो दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर इनदिनों के एक नया तंत्र बना हुआ है, जिससे मौसम का हाल बिगड़ा हुआ है। वहीं, 23 मार्च से एक नया पश्चिमा विक्षोभ भी सक्रिय हो सकता है।
मौसम विभाग की मानें तो नया पश्चिमा विक्षोभ एक्टिव होने के कारण जयपुर, कोटा, बीकानेर समेत जोधपुर के कुछ हिस्सों में तेज हवाओं के साथ हल्की बरसात हो सकती है। अजमेर, बीकानेर, जोधपुर में 23 मार्च को बारिश के साथ ओले गिरने का अनुमान है।
इसी तरह 24 मार्च को भी नया पश्चिमा विक्षोभ एक्टिव होने के कारण कोटा, बीकानेर, अजमेर, उदयपुर, जयपुर के कई इलाकों में बादल गरजने, आंधी, तूफान, बारिश और ओलावृष्टि के आसार हैं।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- होटल में चल रहा था जुएं का बड़ा फड़: पुलिस ने दबिश देकर 18 जुआरियों को किया गिरफ्तार, 20 लाख कैश और कई लग्जरी गाड़ियां की जब्त
- ‘मौत’ का फ्लैट नंबर 403ः पिता 3 दिन से बैंक मैनेजर बेटी को कर रहे थे फोन, बात नहीं हुई रिश्तेदार पहुंची घर, दरवाजा खोलते ही नजारा देख उड़े होश
- कलयुगी मां ने ममता को किया शर्मसार, चार माह का भ्रूण मिलने से इलाके में मचा हड़कंप
- VIDEO: छत्तीसगढ़ के इस रेलवे स्टेशन में निकला विशालकाय अजगर, यात्रियों में मचा हड़कंप, ऐसे किया गया रेस्क्यू
- झोलाछाप डॉक्टर बांट रहे मौत: इंजेक्शन लगाने से युवती की गई जान, मेडिकल के आड़ में चल रहा था धंधा