शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बार फिर बारिश और तेज हवा ने अपना कहर बरपाया है. जहां सतपुड़ा भवन की पार्किंग में एक भारी भरकम्म पेड़ गिर गया. जिसके नीचे खड़ी कई गाड़िया क्षतिग्रस्त हो गईं. मौके पर नगर निगम और पुलिस की टीम मौजूद है.

दरअसल राजधानी में बुधवार की शाम लगभग 6 बजे के आसपास अचानक तेज बारिश शुरु हो गई. बारिश की साथ तेज हवा भी चलने लगी. इस दौरान सतपुड़ा भवन की पार्किंग में एक पेड़ गिर गया. जिसके चपेट में आने से लगभग 20 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. जबकि कई वाहनों के परखच्चे उड़ गए. हालांकि घटना की सूचना मिलते ही नगर निगम और पुलिस की मौक पर पहुंच गई है. जहां राहत एवं बचाव का कार्य जारी है.

इसे भी पढ़ें ः MP ने वैक्सीनेशन महाअभियान के दूसरे दिन भी रचा इतिहास, लगभग 9 लाख लोगों को टीका लगाकर पहले स्थान पर काबिज

बता दें कि प्रदेश में मानसून के दौरान लोकल सिस्टम बनने से बारिश हुई. बुधवार को राजधानी में गर्मी और उमस के बाद दोपहर में करीब आधे घंटे तक मूसलधार बारिश हुई. तेज बारिश से जगह-जगह पानी भर गया जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग के मुताबिक पूरे प्रदेश में मानसून एक्टिव हो चुका है और बीते 24 घंटों में भी प्रदेश के आधा दर्जन जिलों में बारिश हुई है. बताया जा रहा है कि वर्तमान में मानसून कमजोर पड़ गया है और बंगाल की खाड़ी व अरब सागर में भी कोई प्रभावी वेदर सिस्टम एक्टिव नहीं है. जिसके कारण तेज बारिश नहीं हो पा रही है. हालांकि आज राजधानी में दोपहर के तीन बजते ही तेज हवाओं के साथ बारिश हुई.

इसे भी पढ़ें ः कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बत्ती गुल, पूर्व मंत्री ने बदला PC का मुद्दा, बोले- बिजली महंगी होने का विकास शिवराज के नाम