रेणु अग्रवाल, धार। धार जिले के आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग के राऊ-खलघाट फोरलेन पर स्थित गणपति घाट पर एक और दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां वाहनों के ब्रेक फेल होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, जिससे एक बार फिर दो लोगों की जान चली गई और दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका इलाज किया जा रहा है।

तमंचे से फायर कर सोशल मीडिया पर वीडियो किया Viral, पुलिस ने किया गिरफ्तार

घटना उस समय घटी जब ट्राले के ब्रेक फेल हो गए। ट्राला क्रमांक MP 09 HH 1483 अनियंत्रित होकर आगे चल रही कार MP 09 CT 1338 को पीछे से जोरदार टक्कर मारते हुए डिवाइडर से कूद गया और घाट चढ़ने वाली लेन में जाकर पलट गया। इस भयानक भिड़ंत के कारण कार भी पलट गई, जिसमें एक पूरा परिवार सवार था। कार में सवार सभी सदस्य अंदर ही फंस गए।

कलेक्टर के सामने जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश: SDM-तहसीलदार और थाने में शिकायत के बाद भी नहीं हुई सुनवाई, ये है पूरा मामला

ग्रामीणों की मदद से कार में फंसे परिवार के सदस्यों को बाहर निकाला गया और उन्हें तुरंत धामनोद अस्पताल भेजा गया। डॉक्टरों ने हादसे में अनीता पत्नी दीपक (26) और प्रयाण उर्फ़ कृष्णा पिता दीपक (7) को मृत घोषित कर दिया। वहीं, दीपक पिता कमल (40) और कमल (पिता कालूराम (60) घायल हो गए। जिनका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m