दुर्ग- भारत निर्वाचन आयोग की लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई है. आचार संहिता लगते ही भिलाई नगर निगम ने नेताओं की होर्डिंग, पोस्टर हटाने का काम किया.नगर निगम के कर्मचारियों को चौक-चौराहों पर लगे बैनर और होर्डिंग हटाते देखा गया.

 

बता दें कि छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिए हैं. किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की  जाएगी.

उन्होंने प्रेस कॉफ्रेंस कर बताया कि आदर्श आचार सहिता लागू होते ही 24 घंटे के भीतर सभी शासकीय संपत्ति एवं शासकीय से तथा 48 घंटे के अंदर सार्वजनिक स्थलों, बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन आदि से प्रचार सामग्री हटाने के निर्देश दिए हैं. साथ 72 घंटे के अंदर निजी भवनों से बैनर पोस्टर कहा गया है.