रायपुर. राजधानी पुलिस ने चुनाव ख़त्म होते ही फरार वारंटियो की धरपकड़ फिर से शुरू कर दी है. कई वर्षों से फरार चल रहे वारंटी परमजीत सिंह गाँधी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. अलग-अलग प्रकरणों में 20 स्थायी आरोपियों के खिलाफ वारंट जारी किया गया है. सभी वारंट देवेन्द्र नगर थाने के ही है. चेक बाउंस के मामले में अपराध दर्ज होने के बाद से लगातार यह फरार चल रहा था. आरोपी के विरुद्ध सबसे पुराना प्रकरण वर्ष 2012 का है.
फरार वारंटी के बारे में जानकारी देते हुए क्राइम डीएसपी अभिषेक माहेश्वरी ने बताया कि चार अलग-अलग जे.एम.एफ.सी. न्यायालयों द्वारा 20 प्रकरणों में धारा 138 एन.आई.ए. एक्ट के तहत आरोपी के खिलाफ स्थायी वारंट जारी किया गया था. चूंकि प्रकरण में आरोपी लगातार फरार चल रहा था एवं बार – बार अपना स्थान एवं लोकेशन बदलता रहता था. वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में क्राईम ब्रांच व थाना देवेन्द्र नगर की टीम द्वारा आरोपी के संबंध में पतासाजी प्रारंभ किया जाकर मुखबीर लगाने के साथ – साथ तकनीकी विश्लेषण कर आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे थे.
इसी दौरान टीम को आरोपी की उपस्थिति के संबंध में महत्वपूर्ण सूचना प्राप्त हुई जिस पर टीम द्वारा आरोपी परमजीत सिंह गांधी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया गया. आरोपी के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा रही है. आरोपी के विरूद्ध सबसे पुराना प्रकरण 6 वर्ष पूर्व वर्ष 2012 का है. उन्होंने बताया कि आरोपी के सभी प्रकरण चेक बाउंस के ही है. बता दें कि चुनाव के पहले पुलिस ने बड़ी संख्या में फरार वारंटियो को पकड़ने के लिए अभियान चलाया था. हालाँकि चुनाव में व्यस्तता के कारण अभियान थम गया था, लेकिन अब चुनाव खत्म होते यह अभियान अब फिर से तेज हो गई है.