Crime News. पुलिस ने बागपत जिले के बड़ौत में अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बुधवार की रात बिजरौल गांव के जंगल में 12 तमंचों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरापी ने पुलिस की पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है. उसने बताया कि लोकसभा चुनाव में हथिया सप्लाई करने की तैयारी थी.

पुलिस ने आरोपी के पास से 12 तमंचे, एक कारतूस, तीन खोखे और 12 अधबनी नाल और अवैध हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए. आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है. सीओ सविरत्न गौतम को मुखबिर ने सूचना दी कि बिजरौल गांव के जंगल में एक खंडहर मकान में कुछ लोग अवैध हथियार बनाने का काम कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें – Ram Mandir प्राण प्रतिष्ठा के लिए सामान लेकर जा रहा था पिकअप, रास्ते पर पलटा, 2 मजूदरों की मौत, 5 गंभीर, मची चीख-पुकार

सूचना पर सीओ ने इंस्पेक्टर संजय कुमार शर्मा को टीम के साथ मौके पर भेजा तो आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगे. इस दौरान एक आरोपी कसमू भागने में कामयाब रहा, जबकि एक आरोपी इरशाद पुत्र इमामूद्दीन निवासी मिलाना थाना दोघट को पुलिस ने घेराबंदी कर धर दबोचा.

पुलिस ने वहां से 12 तमंचे, एक कारतूस, तीन खोखे, 12 अधबनी नाल व अवैध हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए. आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है. पकड़े गए आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए अवैध हथियारों की डिमांड आ जाती है, जिसको देखते हुए हम अवैध तमंचे तैयार कर रहे थे.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक